आरडीए की संपति विक्रय हुई ऑनलाईन, देश दुनिया से कोई भी भारतीय नागरिक खरीद सकेगा संपत्ति

By Desk
On
  आरडीए की संपति विक्रय हुई ऑनलाईन, देश दुनिया से कोई भी भारतीय नागरिक खरीद सकेगा संपत्ति

रायपुर । रायपुर विकास प्राधिकरण की संपत्तियां अब घर बैठे ही खरीदी जा सकेगी। आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने गुरुवार की देर शाम प्राधिकरण की ऑनलाईन संपत्ति विक्रय की प्रक्रिया का शुभारंभ किया। इस अवसर पर चौधरी ने कहा कि प्राधिकरण की यह एक अच्छी पहल है इसका फायदा आम लोगों को मिलेगा । इससे संपत्ति के व्ययन प्रकिया में पारदर्शिता आएगी। इस कार्यक्रम में आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव अंकित आनंद, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौरभ कुमार भी उपस्थित थे।

संपत्ति ऑन लाईन विक्रय सॉफ्टवेयर के बारे में रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि ऑन लाईन प्रक्रिया के माध्यम से रायपुर विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में उपलब्ध संपत्ति खरीदने के इच्छुक भारतीय नागरिक वेबसाइट के माध्यम से योजनावार, कैटेगरी (प्लॉट, फ्लैट आदि विभिन्न प्रयोजन) में उपलब्ध संपत्ति की खोज कर ऑनलाईन ही राशि का भुगतान कर क्रय कर सकेंगे । उन्होंने बताया कि इससे नागरिक प्रापर्टी ब्रोकर और एजेन्टों के धोखें और परेशानियों से बच सकेंगे। ऑनलाईन प्रक्रिया से संपत्ति विक्रय की प्रीमीयम राशि, जलकर और अन्य भुगतान किया जा सकेगा। ऑन लाईन संपत्ति विक्रय की इस प्रक्रिया को लोगों को बार बार प्राधिकरण कार्यालय में आने की परेशानी नहीं होगी और समय की भी बचत होगी। जैन ने कहा कि ऑन लाईन संपत्ति खरीदने के लिए प्राधिकरण की वेबसाईट आरडीए सीजीस्टेट डॉट जीओवी डॉट इन (rda.cgstate..gov.in) का अवलोकन किया जा सकता है। जैन ने कहा इस प्रक्रिया से प्राधिकरण प्रशासन में जवावदेही और दक्षता में वृध्दि होगी। छत्तीसगढ़ के आवास एवं पर्यावरण मंत्री ने ऑन लाईन संपत्ति विक्रय के शुभारंभ करते हुए रायपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों की सकरात्मक सोच के लिए उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम में प्राधिकरण की अतिरिक्त सीईओ शिम्मी नाहिद सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।  
 

अन्य खबरें  हिमाचल प्रदेश में बर्फ़बारी के आसार, शीतलहर और कोहरे का अलर्ट

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  एनएचएआई के रीजनल ऑफिसर का तबादला एनएचएआई के रीजनल ऑफिसर का तबादला
जयपुर । भांकरोटा अग्निकांड मामले में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के रीजनल ऑफिसर पर गाज गिरी है। राज्य सरकार से...
राजपुरोहित समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह कल : देशभर से आएंगे प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं
बर्फीली वादियां सा मौसम : दिनभर धुंध में लिपटी रही सूर्यनगरी, लोग धूप को तरसे
हज़रत ख़्वाजा सैयद मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स का झंडा शनिवार को चढ़ेगा
अजमेर में सुबह से बरसी मावठ, ठिठुरन बढ़ी, कोहरा छाया रहा
पूर्व पीएम के निधन पर राजस्थान कांग्रेस के सभी कार्यक्रम तीन जनवरी तक स्थगित
नए साल पर चार दिन सांवलियाजी में उमड़ेगा श्रद्धालुओं का रैला, सिंहद्वार से होगा श्रद्धालुओं का प्रवेश