स्पोर्ट्स से स्टुडेंट्स में नेतृत्व क्षमता का विकासः वीसी
मुरादाबाद । तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद में काॅलेज आफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से ग्रासरूट नर्चरिंग प्रोग्राम के तहत इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही टीएमयू इंटर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2024 का सोमवार को समापन हुआ। चैम्पियनशिप में स्प्रिंगफील्ड के ताशु, एसएस एकेडमी की अवनी, गोल्डन गेट की नव्या, अनाया, निर्वाण और अनंत को गोल्ड मेडल से नवाजा गया। इंटर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2024 के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि टीएमयू के कुलपति प्रो. वीके जैन ने कहा कि खेलों से स्टुडेंट्स में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। खेल हमें सामाजिकता सिखाते हैं। साथ ही हमारे व्यक्तित्व में भी निखार आता है।
टीएमयू इंटर स्कूल बैडमिंटन चौंपियनशिप में ब्वायज़ सिंगल्स में स्प्रिंगफील्ड कॉलेज, मुरादाबाद के ताशु अव्वल रहे। गोल्डन गेट ग्लोबल पब्लिक स्कूल-मुरादाबाद के अनंत दूसरे, जबकि गांधी नगर पब्लिक स्कूल, मुरादाबाद के लक्ष्य तीसरे स्थान पर रहे। गर्ल्स सिंगल्स के फाइनल में एसएस चिल्ड्रन एकेडमी- मुरादाबाद की अवनी सिंह विजेता रहीं। पीएमएस स्कूल मुरादाबाद की अक्षिता गुप्ता दूसरे और गोल्डन गेट ग्लोबल पब्लिक स्कूल की निम्रित गुप्ता तीसरे स्थान पर रहीं। स्प्रिंगफील्ड के ताशु ने गोल्डन गेट के अनंत को 2, एसएस एकेडमी की अवनि ने पीएमएस की अक्षिता को 2 से मात दी। गर्ल्स डबल्स के फाइनल में गोल्डन गेट ग्लोबल पब्लिक स्कूल की नव्या यादव और अनाया गुप्ता विजेता रहीं। शिर्डी साईं पब्लिक स्कूल- मुरादाबाद विंग सेकेंड की वृंदा शारदा और वृंदा शर्मा ने दूसरा तो एसएस चिल्ड्रन एकेडमी-मुरादाबाद की अवनि सिंह और यति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गोल्डन गेट की नव्या और अनाया ने शिर्डी साईं विंग सेकेंड की वृंदा शारदा और वृंदा शर्मा को 02 एवम् एसएस चिल्ड्रन की अवनि और यति ने समृद्धि और तनिष्का को 2 से पराजित किया। दूसरी ओर ब्वायज़ डबल्स के फाइनल में गोल्डन गेट ग्लोबल पब्लिक स्कूल के निर्वाण और अनंत अव्वल रहे। स्प्रिंगफील्ड कालेज के ताशु और श्रेयश दूसरे, जबकि गांधी नगर पब्लिक स्कूल-मुरादाबाद के लक्ष्य और दिव्यांश तीसरे स्थान पर रहे। गोल्डन गेट के निर्वाण और अनंत ने स्प्रिंगफील्ड के ताशु और श्रेयश को 02 से मात दी। गांधी नगर पब्लिक स्कूल लक्ष्य और दिव्यांश ने नोबल पब्लिक स्कूल के आदित्य और पारस को 02 से पराजित किया।
Comment List