ओएन दीक्षित स्मृति टेनिस प्रतियोगिता कल से!

On
ओएन दीक्षित स्मृति टेनिस प्रतियोगिता कल से!

जयपुर @ ओएन दीक्षित स्मृति स्पोर्ट्स एंड कल्चर सोसायटी तत्वावधान में 29 मार्च से 3 अप्रैल तक जय क्लब में आइटीएफ (अंतरराष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन/ मास्टर दूर 200) टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

आयोजन सचिव पंकज दीक्षित अनुसार यह जिम्मेदारी अखिल भारतीय टेनिस संघ ने हमें प्रदान की है। प्रतियोगिता में देश-विदेश से कई खिलाड़ी हिस्सा लेंगे इसमें पुरुष  30, प्लस 40, प्लस 45,   50,   55,   65,   70,   75 आयु वर्ग के तथा महिलाओं की 30 प्लस, 40 प्लस 50 प्लस एकल युगल में मिक्स स्पर्धा के मैच खेले जाएंगे। प्लस 45 स्वर्णदीप सिंह डोडी, प्लस 50 जगदीश तंवर, वेणुगोपाल, प्लस 55 लक्ष्मीकांत तंवर,   60 पवन जैन, संजय कुमार, शरद, प्लस 65, राकेश कोहली, दिलीप शिवपुरी आदि भाग लेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने आई महिलाओं को मुफ्त में रहने की सुविधा दी जाएगी। 30 मार्च होने वाले उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मनोज कुमार मेहर तथा विशिष्ट अतिथि शैलेंद्र शर्मा आयकर आयुक्त रहेंगे। एसएन दीक्षित व पंकज दीक्षित ने बताया कि जय क्लब अध्यक्ष रामशरण गुप्ता तथा सचिव मनोज दासोत ने क्लब की ओर से सभी सुविधाएं प्रदान की हैं।

अन्य खबरें ध्रुवीकरण की राजनीति से चुनाव जीता जा सकता लेकिन अमन चैन कायम रखना मुश्किल : गहलोत

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News