दोनों राज्यों के चुनाव बदलाव के चुनाव-सचिन पायलट
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने टोंक में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कल दो राज्यों की मतगणना में हम अच्छे बहुमत के साथ हरियाणा में सरकार बनाने जा रहे हैं,
भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में कई तरह की कोशिशें की सियासी चाले चली है, लेकिन वहां भी हमारे अलाइंस को मिलेगा स्पष्ट बहुमत,कुछ पर्दे के पिछे, कुछ पर्दे के सामने बहुत सारे सियासी खेल खेले गए लेकिन वहां के लोगों ने 10 साल बाद चुनावों में कांग्रेस अलाइंस को बहुमत देंगे।जम्मू और कश्मीर दोनों जगह के लोग कांग्रेस अलाइंस को देंगे बहुमत।
दोनों राज्यों के चुनाव बदलाव के चुनाव है,हम दोनों राज्यों में अपनी सरकार बनाएंगे ,जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल की मदद से ही केंद्र और भाजपा अपनी सरकार चला रहे थे
लोगों ने बदलाव को वोट दिया, 80 फीसदी मतदान हुआ है,मतदान का प्रसंटेज हाई हुआ है,मुझे लगता है कि दोनों स्टेट में हम सरकार बनाएंगे।दोनों राज्यों में नेतृत्व को लेकर श्री पायलट ने कहा- कौन नेतृत्व करेगा, हमारी पार्टी में इसकी एक प्रक्रिया है,विधायक दल की बैठक होती है, दिल्ली से आब्जर्वर जाते है,अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को देते है,फिर केंद्रीय नेतृत्व विधायकों की सलाह के बाद फैसला लेता है
फिर निर्णय होता है कि कौन विधायक दल का नेता होगा ?
वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कहा कि यह तो वो पार्टी जो वन नेशन वन इलेक्शन करवाने का दावा कर रही है
अभी झारखंड, महाराष्ट्र के चुनाव होने बाकी है, हम उम्मीद करते है कि उनके साथ ही हमारी 7 विधानसभा सीटों पर तारीख तय होगी ,10 उत्तरप्रदेश में है, कई लोकसभा सीटें खाली पड़ी है,हम उम्मीद करते है कि इन पर जल्द चुनावों की तारीख तय होगी।
Comment List