ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार

By Desk
On
  ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार

नई दिल्ली । ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। मिडिल ईस्ट में जारी तनाव का असर ग्लोबल मार्केट पर साफ-साफ नजर आ रहा है। अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान बिकवाली का दबाव बना रहा। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान मिले-जुले परिणामों के साथ बंद हुए। एशियाई बाजार में भी आज मिला-जुला कारोबार होता हुआ नजर आ रहा है।

मिडिल ईस्ट में जारी तनाव और टेक शेयरों में हुई जोरदार बिकवाली के कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक पिछले सत्र के दौरान गिरावट के साथ बंद हुए। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.96 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 5,695.94 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 213.95 अंक यानी 1.18 प्रतिशत टूट कर 17,923.90 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,886.42 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

अन्य खबरें  आरबीआई ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 6.6 फीसदी किया

यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान लगातार उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,303.62 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,576.02 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके विपरीत डीएएक्स इंडेक्स 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,104.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

अन्य खबरें  सर्राफा बाजार में सपाट स्तर पर कारोबार, सोने-चांदी के भाव में बदलाव नहीं

एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार होता नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से 5 के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 4 सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में बने हुए हैं। एक सप्ताह की छुट्टी के बाद आज खुले चीन के स्टॉक मार्केट में जोरदार तेजी नजर आ रही है। इस तेजी की वजह से शंघाई कंपोजिट इंडेक्स फिलहाल 160.32 अंक यानी 4.58 प्रतिशत उछल कर 3,496.82 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,535.86 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,456.01 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है, जबकि गिफ्ट निफ्टी 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,984 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

अन्य खबरें  ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार

दूसरी ओर, निक्केई इंडेक्स 507.37 अंक यानी 1.29 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 38,825.37 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 130.83 अंक यानी 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,571.73 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। हैंग सेंग इंडेक्स में आज बड़ी गिरावट आई है। फिलहाल ये सूचकांक 1,380.24 अंक यानी 5.98 प्रतिशत टूट कर 21,719.54 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.66 प्रतिशत लुढ़क कर 2,593.14 अंक के स्तर तक गिर गया है। इसके अलावा स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.07 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,596.79 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन
जोधपुर । सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को जोधपुर के राजस्थान फ्रंटियर बीएसएफ मुख्यालय...
राज्यपाल ने राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
अग्निकांड पर सचिन पायलट ने उठाए सवाल, पूछा-हादसे के पीछे क्या कारण थे?
ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए चलेगा विशेष अभियान, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर: शहर भर के विभिन्न चर्च में होगी प्रार्थना
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत, जांच के लिए एसआईटी का गठन
योगी राज में पुलिसिया जुल्म अंग्रेजों के जुल्म को भी पीछे छोड़ा : कांग्रेस