सचिवालय में ममता के साथ जूनियर डॉक्टरों की बैठक हुई, दो घंटे चली बैठक में विभिन्न मुद्दाें पर हुई चर्चा

By Desk
On
  सचिवालय में ममता के साथ जूनियर डॉक्टरों की बैठक हुई, दो घंटे चली बैठक में विभिन्न मुद्दाें पर हुई चर्चा

कोलकाता । राज्य सचिवालय नवान्न में जूनियर डॉक्टरों के साथ प्रस्तावित बैठक लगभग दो घंटे तक चली। हालांकि इसके लिए केवल 45 मिनट का समय तय किया गया था। सोमवार शाम इस बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन और राज्य सरकार के विभिन्न पहलुओं पर बात की गई।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक के दौरान डॉक्टरों से कहा, "आंदोलन करना शुरू किया है तो उसे समाप्त भी करना चाहिए। मैंने भी 26 दिनों तक सिंगुर के लिए अनशन किया था। जब मैंने अनशन किया, तब कोई प्रशासनिक व्यक्ति नहीं आया था, सिर्फ गोपाल गांधी आए थे, क्योंकि वह मुझे व्यक्तिगत रूप से प्यार करते थे।"

अन्य खबरें  कश्मीर में भीषण शीतलहर, रात के तापमान में गिरावट से पानी की आपूर्ति लाइनें जमीं

बैठक में एक महिला डॉक्टर ने ममता बनर्जी से कहा, "हमने आंदोलन करना आपसे ही सीखा है।" इस पर ममता ने जवाब देते हुए कहा कि जब उन्होंने भी अपने आंदोलनों में भाग लिया, तो उन्हें किसी तरह की प्रशासनिक मदद नहीं मिली थी।

अन्य खबरें  छत्तीसगढ़ दाे दिनों का शीतलहर अलर्ट जारी, बलरामपुर जिला सबसे ठंडा

बैठक के दौरान जूनियर डॉक्टरों ने कॉलेज स्तर पर रैगिंग के मुद्दे पर सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि रैगिंग के आरोपों की जांच कौन करेगा– एंटी रैगिंग कमेटी या टास्क फोर्स? इस पर मुख्यमंत्री ने कॉलेज स्तर पर भी टास्क फोर्स जैसी समिति बनाने की बात कही।

अन्य खबरें  मप्र कैबिनेटः क्षिप्रा नदी के किनारे बनेगा 29 किमी लंबा घाट, 11 केवी फीडर्स होंगे सोलराइज

मुख्यमंत्री ने कहा, "अगर स्थिति सामान्य नहीं होती, तो सरकार कैसे काम करेगी?" उन्होंने डॉक्टरों से अपील की कि वे स्थिति को सामान्य करें ताकि जनता को सुविधाएं मिल सकें।

ममता बनर्जी ने आंदोलन के दौरान हुई आर्थिक क्षति का भी जिक्र करते हुए बताया कि "जूनियर डॉक्टरों की स्ट्राइक के कारण 450 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, जो जनता के पैसे थे और इन्हें दूसरी जगहों पर उपयोग किया जाना चाहिए था।"

बैठक में जूनियर डॉक्टरों ने सरकार की टास्क फोर्स पर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि टास्क फोर्स के कामकाज के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और इसमें सभी मेडिकल कॉलेजों का प्रतिनिधित्व होना चाहिए।

अंत में, ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार द्वारा बिना किसी जांच के किसी को सस्पेंड करना गलत है। उन्होंने पूछा, "आरजी कर के प्रिंसिपल ने 47 लोगों को सस्पेंड क्यों किया? बिना सरकार को सूचित किए उन्होंने यह निर्णय कैसे लिया? यह थ्रेट कल्चर नहीं तो और क्या है?

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह
जयपुर, 02 जनवरी।महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित नववर्ष स्नेह मिलन समारोह में समस्त...
जबर्दस्त लाइन-अप के साथ वापस आ रहा है दक्षिण एशिया का प्रीमियर पब्लिशिंग कॉन्क्लेव
सरकार बीमा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर किसानों को उनका क्लेम दिलवाये-गहलोत 
केजरीवाल का दावा- कृषि कानूनों को पिछले दरवाज़े से दोबारा लागू करने की तैयारी में केंद्र
आखिर क्यों इतनी अहमियत दे रही मोदी सरकार?
पाकिस्तान जीतेगा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब
सिडनी टेस्ट से पहले कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने खेला माइंड गेम