संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी के ठिकानों पर एसीबी ने मारी रेड
जयपुर । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने उदयपुर और राजसमंद में गुरुवार को कार्रवाई करते हुए संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी उदयपुर और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी जयमल सिंह राठौड़ के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई आय से अधिक परिसंपत्तियां अर्जित करने को लेकर की गई है। फिलहाल एसीबी टीम का सर्च अभियान चल रहा है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी उदयपुर और खाद्य एवं नागरीक आपूर्ति विभाग के अधिकारी जयमल सिंह राठौड द्वारा राजकीय सेवा में रहते हुए ज्ञात स्रोतों से अर्जित आय से अधिक परिसंपत्तियां अर्जित करने की सूचना गोपनीय सत्यापन ब्यूरो की इन्टे शाखा द्वारा किया गया तो जयमल सिंह राठौड़ ने उदयपुर, राजसमन्द में विभिन्न भूखण्ड, मकान, होटल, लक्जरी वाहन व अन्य परिसंपत्तियों में निवेश करना पाया गया। जिस पर जयमल राठौड़ के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का प्रकरण दर्ज कर गुरुवार को एसीबी की विभिन्न टीमों ने मकान नं. 19. योजना सरदारपुरा, उदयपुर, होटल मान विलास रिसोर्ट (जय विलास होटल एण्ड रिसोर्ट) सीसारमा तहसील गिरवा, उदयपुर, अधिकारी का कार्यालय कक्ष- कार्यालय संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी उदयपुर के सर्च वारंट सक्षम न्यायालय से प्राप्त किये जाकर सर्च कार्रवाई की जा रही है।
Comment List