नए बने सलूम्बर जिले का पहला परिणाम, कोई थर्ड डिवीजन नहीं

On
  नए बने सलूम्बर जिले का पहला परिणाम, कोई थर्ड डिवीजन नहीं

उदयपुर । उदयपुर जिले से टूटकर बने नए सलूम्बर जिले में पहली बार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परिणाम अलग से आया है। पहले ही परिणाम में सलूम्बर जिले ने एक रिकॉर्ड बनाया है। जिले में एक भी थर्ड डिवीजन नहीं है। जिले का कुल परिणाम 98.23 प्रतिशत रहा है।

बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट शीट के अनुसार सलूम्बर जिले में 12वीं में इस बार पंजीकृत 495 छात्रों में से 494 परीक्षा में बैठे। इसी तरह, 414 छात्राओं में से 412 छात्राएं परीक्षा में बैठीं। इनमें से 683 प्रथम श्रेणी में तथा 207 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। यहां भी छात्राओं का प्रतिशत छात्रों के मुकाबले ज्यादा रहा। छात्रों का परिणाम 97.77 प्रतिशत रहा तो छात्राओं का परिणाम 98.79 प्रतिशत रहा।

अन्य खबरें  पालीताणा यात्रा के लिए फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की मांग

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News