उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने संभाला कार्यभार
देहरादून । उत्तराखंड सरकार ने केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे वरिष्ठ आईपीएस दीपम सेठ को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) किया है। इस संबंध में राज्य के गृह विभाग केे आदेश के बाद दीपम सेठ ने पुलिस मुख्यालय पहुंच कर औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया।
शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) में जन्मे दीपम सेठ ने नैनीताल के प्रतिष्ठित शेरवुड कॉलेज से सीनियर सेकेंडरी की शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने बिट्स पिलानी से इंजीनियरिंग में स्नातक किया। वर्ष 1995 में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में शामिल होने के बाद उन्होंने ओस्मानिया विश्वविद्यालय से पुलिस प्रबंधन में मास्टर्स और वर्ष 2022 में आईआईटी रुड़की से "मेगा इवेंट्स की पुलिसिंग में टीम दक्षता पर रणनीतिक योजना और संचार का प्रभाव" विषय पर पीएचडी की।
दीपम सेठ अपने 29 वर्ष के कैरियर में टिहरी गढ़वाल और नैनीताल सहित कई जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य कर चुके हैं।आईपीएस सेठ को कोसोवो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के दौरान उनकी सेवाओं को विशेष रूप से सराहा गया। वे आईटीबीपी और एसएसबी में विभिन्न उच्च पदों पर भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। आईपीएस सेठ को उनकी सेवाओं के लिए वर्ष 1996 में श्री भुवनानंद मिश्र मेमोरियल ट्रॉफी और एस्प्रिट डी कॉर्प्स मेडल मिला। इसके अलावा उन्हें वर्ष 2004 में संयुक्त राष्ट्र पदक और वर्ष 2011 में सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक दिया गया।
Comment List