शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने भाई की शादी के लिए जमा 22 लाख रुपए शिक्षा के लिए किए दान !
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने एक ऐसी पहल की है, जिसने उन्हें फिर से चर्चा में ला दिया है. आगामी 3 दिसंबर को उनके छोटे भाई रणवीर भाटी की शादी है. इस शादी के खर्च के लिए रखे गए 22 लाख रुपये को उन्होंने बाड़मेर के गर्ल्स और बॉयज हॉस्टल को दान कर दिए!
भाटी ने यह राशि राव बाहड़ गर्ल्स हॉस्टल और मल्लीनाथ छात्रावास में जाकर सौंपी। रणवीर भाटी की बारात बाड़मेर के दुधोड़ा से कोटड़ा जाएगी. शिव विधायक ने बताया कि उनके परिवार ने सामूहिक निर्णय लिया है कि शादी को सादगीपूर्ण तरीके से आयोजित किया जाएगा और शादी में फिजूलखर्ची से बचा पैसा समाज और शिक्षा के उत्थान में लगाया जाएगा.
परिवार की सहमति से हुई शुरुआत
शिव विधायक के पिता, जो एक शिक्षक हैं, उनके इस निर्णय पर सबसे पहले सहमति जताई. उन्होंने शादी में फिजूलखर्ची रोकने और समाज में शिक्षा का प्रसार करने के लिए इस राशि को दो हॉस्टलों में दान करने का सुझाव दिया.
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा, आज के समय में शादियों में दिखावा और फिजूलखर्ची समाज के लिए खतरा बनता जा रहा है. इस पर रोक लगाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है. फिजूलखर्ची की बजाय यह पैसा बच्चों की अच्छी शिक्षा और बेहतर परवरिश में लगाया जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की पहल से समाज को प्रेरणा मिलेगी और शादियों में हो रही फिजूलखर्ची को कम करने की दिशा में यह कदम एक मिसाल बनेगा.
Comment List