कश्मीर के ऊंचे इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी

By Desk
On
   कश्मीर के ऊंचे इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी

श्रीनगर । कश्मीर के ऊंचे इलाकों में मंगलवार को ताजा बर्फबारी हुई जिसके चलते घाटी में शीतलहर की स्थिति बनी रही।

अधिकारियों ने बताया कल रात सोनमर्ग के पर्यटक स्थल और घाटी के ऊंचे इलाकों में और कुछ अन्य इलाकों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। बर्फबारी व न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदू से कई डिग्री नीचे चले जाने के कारण पानी की आपूर्ति लाइनें जम गईं हैं और कई जल निकायों की सतह पर बर्फ की एक पतली परत जम गई है। कश्मीर में भीषण ठंड पड़ रही है और दिन व रात का पारा सामान्य से कईं डिग्री नीचे चल रहा है।

अन्य खबरें  अटल टनल रोहतांग के समीप बर्फ़बारी में फंसे सभी पर्यटक वाहनों को सुरक्षित निकाला गया

इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने मंगलवार को कहा कि 26 दिसंबर तक जम्मू और कश्मीर के अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी। उन्होंने जम्मू के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के साथ शुष्क मौसम की भी संभावना जताई है जबकि 27 दिसंबर की दोपहर से 28 दिसंबर की सुबह तक चिनाब और पीर पंचाल पर्वतमाला के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है।

अन्य खबरें  मुख्यमंत्री ने की केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को निर्देश

मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के एक अधिकारी ने बताया कि आज से 26 दिसंबर तक मौसम की स्थिति शुष्क रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 27 से 28 दिसंबर तक जम्मू के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने की संभावना है और 27 दिसंबर की दोपहर से 28 दिसंबर की सुबह तक चिनाब घाटी और पीर पंचाल पर्वतमाला के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है।

अन्य खबरें इंदौर-उज्जैन में क्रिकेट सटोरियों के ठिकानों पर ईडी का छापा

उन्होंने यह भी कहा कि 29 से 30 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर को आसमान में बादल छाए रहने और ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 1 से 3 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर के कुछ स्थानों पर बादल छाए रहने और हल्की बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है।

सलाह जारी करते हुए अधिकारी ने कहा कि 26 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर के कुछ स्थानों पर शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी। उन्होंने रेखांकित किया कि ताजा बर्फबारी, तापमान शून्य से नीचे रहने और महत्वपूर्ण दर्रों तथा ऊंचाई वाले क्षेत्रों की सड़कों पर बर्फीली स्थिति को देखते हुए पर्यटकों, यात्रियों और ट्रांसपोर्टरों को प्रशासन और यातायात विभाग की सलाह का पालन करने की सलाह दी जाती है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का हुआ निधन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का हुआ निधन
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखीरी सांस ली। पूर्व प्रधानमंत्री...
बीकानेर रेल मंडल पर यात्रियों एवं व्यापारियों काे नई सौगात : तीव्र गति से हो रहा दोहरीकरण कार्य
राष्ट्रीय अश्व अनुसन्धान केंद्र को लगातार दूसरी बार नस्ल संरक्षण पुरस्कार
बीकानेर बंद सफल : खेजड़ी के पेड़ काटने और सरकार की ओर से कोई नीति नहीं बनाने का विराेध
राज्य सरकार साहिबजादों के नाम पर छात्रावास के लिए सिख समाज को आवंटित करेगी जमीन : मुख्यमंत्री भजनलाल
वनवासी कल्याण आश्रम के स्थापना दिवस पर ट्रैकसूट और साड़ियां वितरित
ट्रोला चालक ने बाइक सवार मजदूरों को उड़ाया : एक का सिर कुचला, दूसरा उछल कर गिरा