अभिनेता वरुण धवन ने जयपुर में अपनी नई फ़िल्म बेबी जॉन का किया प्रमोशन
जयपुर । अभिनेता वरुण धवन ने जयपुर में अपनी नई फ़िल्म “बेबी जॉन” का प्रमोशन किया। बेबी जॉन 2016 में बनी सुपरहिट तमिल मूवी “थेरी” का रीमेक है। इसका निर्देशन तमिल के प्रसिद्ध निर्देशक कलिस ने किया है । ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है।
फिल्म में वरुण धवन एक सजग और बहादुर पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे कुछ रहस्यमयी कारणों से अपनी नौकरी छोड़कर अपनी छोटी बेटी के साथ एक शांत जिंदगी बितानी पड़ती है. यह कहानी पिता और बेटी के भावनात्मक बंधन को केंद्र में रखती है, जो थेरी की तरह ही दर्शकों के दिलों को छूने का वादा करती है.
मीडिया से बात करते हुए वरुण ने बताया कि इस फ़िल्म को करके मुझे बहुत ख़ुशी महसूस हुई क्योंकि जब आप रियल ज़िंदगी में पैरेंटिंग का अनुभव ले रहे हों और उसी समय आपको रील लाइफ में भी ऐसी भूमिका निभाने का मौक़ा मिल जाए। जिसमें पिता-पुत्री का इमोशनल रिश्ता हो तो आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है। यह एक्शन थ्रिलर के साथ ही एक फैमिली ड्रामा फ़िल्म है।
वरुण ने कहा कि “वह ‘बेबी जॉन’ का हिस्सा बनकर बेहद रोमांचित है। यह फिल्म एक भावनात्मक और शक्तिशाली सफर है और इस किरदार को पर्दे पर लाना उनके लिए अविश्वसनीय अनुभव रहा है। इस कहानी में आपको रिश्तों की तीव्रता और भावनाओं की झलक तो मिलेगी ही , मैं जब पर्दे पर अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूँ तब कहीं न कहीं मुझे मेरे पेरेंट होने का एहसास और ज़िम्मेदारी महसूस होती । इस फ़िल्म का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि दर्शक इसे बड़े पर्दे पर देखें। यह प्रोजेक्ट मेरे लिए बहुत खास है।”
फ़िल्म में महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा को लेकर न केवल चिंता दिखाई गई है बल्कि हम इसकी कहानी में देश में घटी कुछ घटनाओं से इंस्पायर्ड भी हुए हैं। निर्भया , हाथरस जैसी घटनाएं हमें हिलाकर रख देती है।
वरुण ने बताया कि कलीस के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक्शन, मनोरंजन, हास्य और धमाकेदार संगीत का परफेक्ट मेल है। मशहूर संगीतकार एस. थमन के संगीत और बैकग्राउंड स्कोर ने इसको एक अलग ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।“बेबी जॉन’ एक बेहद महत्वपूर्ण और समयानुकूल विषय को उठाती है। यह एक बेहद मनोरंजक पारिवारिक फिल्म है, लेकिन साथ ही इसमें महिलाओं की सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों को भी उजागर किया गया है। इसके अलावा, यह अच्छी और बुरी परवरिश के बीच के अंतर को दिखाती है और यह संदेश देती है कि एक अच्छा समाज बनाने के लिए अच्छी परवरिश कितनी जरूरी है। इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर मुझे बेहद गर्व है।”
Comment List