अटल टनल रोहतांग के समीप बर्फ़बारी में फंसे सभी पर्यटक वाहनों को सुरक्षित निकाला गया

By Desk
On
     अटल टनल रोहतांग के समीप बर्फ़बारी में फंसे सभी पर्यटक वाहनों को सुरक्षित निकाला गया

शिमला । हिमाचल प्रदेश के हिल्स स्टेशनों में सोमवार को हुई भारी बर्फबारी ने पर्यटकों के लिए बड़ा संकट खड़ा कर दिया। मनाली के अटल टनल रोहतांग के समीप भारी बर्फबारी के कारण सैंकड़ों पर्यटक वाहन फंस गए थे। इन्हें निकलने के लिए मनाली प्रशासन और पुलिस की टीम ने कड़ी मेहनत की। रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चला और अंततः सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

मनाली से लाहौल-स्पीति जिला के केलांग जाने वाली सड़क बर्फबारी के कारण पूरी तरह से बंद हो गई थीं।

अन्य खबरें  तख्त दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत की सेवाएं दो सप्ताह के निलंबित

बर्फबारी का यह सिलसिला दोपहर बाद शुरू हुआ और इसके बाद स्थितियां लगातार खराब होती गई। सोलंगनाला से धुंधी के बीच बर्फबारी के कारण वाहनों की गति धीमी हो गई और कई पर्यटक वाहन अटल टनल। रोहतांग के पास पूरी तरह से फंस गए। इन वाहनों में पर्यटकों का एक बड़ा समूह था, जो अटल टनल के पास स्थित इलाकों से घूमकर मनाली लौट रहा था। इसी बीच बर्फबारी शुरू हो गई। इन वाहनों में स्थानीय और बाहर से आए पर्यटक दोनों ही थे। बर्फबारी के कारण सड़क पर फिसलन बढ़ गई, जिससे वाहन आगे बढ़ने में असमर्थ हो गए थे।

अन्य खबरें  कैथल: सुखविंदर कौर निर्विरोध बनी पंचायत समिति गोला की चेयरपर्सन

सूचना मिलते ही मनाली प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें मनाली के डीएसपी, एसडीएम, पुलिस के जवान और अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अधिकारियों ने बर्फबारी में अत्यधिक ठंड के बावजूद पूरी रात काम किया। उनकी प्राथमिकता यह थी कि सभी पर्यटकों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया जाए। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि सभी पर्यटकों को अटल टनल के समीप से सुरक्षित निकाल लिया गया और उन्हें सोलंगनाला तक भेज दिया गया।

अन्य खबरें  तेज़ रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, युवक की मौत

प्रशासन की ओर से यह भी जानकारी दी गई कि अब सोलंगनाला तक ही वाहनों की आवाजाही की अनुमति दी जा रही है। इसके आगे जाने की अनुमति फिलहाल नहीं दी जा रही है क्योंकि सड़कों की स्थिति अभी भी ठीक नहीं है। प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे मौसम के हिसाब से अपनी यात्रा की योजना बनाएं और यदि सोलंगनाला तक यात्रा करनी हो तो केवल इमरजेंसी वाहनों को ही अनुमति दी जा रही है।

इस बीच मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में मंगलवार को भी मौसम खराब बना हुआ है। आसमान में घने बादल हैं और बर्फबारी के और भी संकेत मिल रहे हैं। इस मौसम को देखते हुए प्रशासन ने सभी यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। बर्फबारी और ठंड के चलते प्रशासन ने चेतावनी जारी की है कि केवल सुरक्षित और सुसज्जित वाहन ही यात्रा करें और किसी भी अनावश्यक जोखिम से बचें।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का हुआ निधन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का हुआ निधन
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखीरी सांस ली। पूर्व प्रधानमंत्री...
बीकानेर रेल मंडल पर यात्रियों एवं व्यापारियों काे नई सौगात : तीव्र गति से हो रहा दोहरीकरण कार्य
राष्ट्रीय अश्व अनुसन्धान केंद्र को लगातार दूसरी बार नस्ल संरक्षण पुरस्कार
बीकानेर बंद सफल : खेजड़ी के पेड़ काटने और सरकार की ओर से कोई नीति नहीं बनाने का विराेध
राज्य सरकार साहिबजादों के नाम पर छात्रावास के लिए सिख समाज को आवंटित करेगी जमीन : मुख्यमंत्री भजनलाल
वनवासी कल्याण आश्रम के स्थापना दिवस पर ट्रैकसूट और साड़ियां वितरित
ट्रोला चालक ने बाइक सवार मजदूरों को उड़ाया : एक का सिर कुचला, दूसरा उछल कर गिरा