प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच से दिव्यांगजनों काे मिली समाज में नई पहचान: मुख्यमंत्री
देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनों को बधाई देते हुए कहा कि दिव्यांग भी मुख्यधारा का हिस्सा हैं। प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी सोच और समावेशी दृष्टिकोण का परिणाम है कि भारत में दिव्यांगजनों काे 'सम्मान, सशक्तिकरण और समावेश' को एक नई पहचान मिली है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार की ओर से 2015 में शुरू किए गए 'सुगम्य भारत अभियान' ने दिव्यांगजनों के जीवन को सुगम बनाने के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए गए। प्रधानमंत्री मोदी ने विकलांगजनों को 'दिव्यांग' का सम्मान देकर समाज में उनके योगदान को मान्यता दी।उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए कौशल विकास, शिक्षा, और सहायक उपकरण वितरण में भी बड़ी प्रगति हुई है। प्रधानमंत्री की यह दूरदर्शिता न केवल दिव्यांगजनों के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा है।
Comment List