प्रयागराज में गंगा के किनारे पाया गया युवक का शव
प्रयागराज । सराय इनायत थाना क्षेत्र में लीलापुर कछार में सोमवार की सुबह एक युवक का शव रक्त रंजित पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच रही है। आशंका है कि उसकी हत्या की गई है।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि सराय इनायत के लीलापुर गांव के समीप गंगा किनारे कछारी क्षेत्र में एक युवक का शव पाया गया है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। उसके चेहरे एवं शरीर पर चोट दिखाई दे रही है। हालांकि उसकी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस टीम उसकी पहचान कराने का प्रयास कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। लेकिन अभी कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
Comment List