एअर इंडिया ने छोटे आकार के विमानों में शुरू की वायरलेस मनोरंजन सेवा

By Desk
On
  एअर इंडिया ने छोटे आकार के विमानों में शुरू की वायरलेस मनोरंजन सेवा

नई दिल्ली । टाटा की अगुवाई वाली एअर इंडिया एयरलाइन ने अपनी वायरलेस मनोरंजन सेवा का विस्तार छोटे आकार वाले विमानों के बेड़े में कर दिया है। इस सेवा में 1600+ घंटे से अधिक प्रीमियम क्यूरेटेड कंटेंट शामिल हैं, जिसमें बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर और हॉलीवुड हिट से लेकर मनमोहक डॉक्यूमेंट्री, क्लासिक धुनें और क्यूरेटेड बच्चों के कार्यक्रम शामिल हैं।

एअर इंडिया ने मंगलवार को ‘एक्‍स‘ पोस्‍ट पर जारी एक बयान में बताया कि उसने अपनी वायरलेस इनफ्लाइट एंटरटेनमेंट सर्विस को अपने सिंगल-आइल फ्लीट तक बढ़ा दिया गया है। एअर इंडिया ने कहा कि 'विस्टा स्ट्रीम' सेवा एयरलाइन के यात्रियों को उनके व्यक्तिगत इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप पर सीधे मनोरंजन की विभिन्न सामग्री स्ट्रीम करने में सक्षम बनाती है।

अन्य खबरें  केजरीवाल ने भाजपा पर लगाया दिल्ली के मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से कटवाने का आरोप

एयरलाइन ने कहा कि 'विस्टा स्ट्रीम' सेवा, जो इस साल अगस्त में शुरू हुई थी। पहले से ही एअर इंडिया के वाइड-बॉडी बेड़े (नए शामिल किए गए बोइंग 777 और एयरबस ए350 विमानों को छोड़कर) में शुरू की जा चुकी है। अब यह अंतरराष्ट्रीय और घरेलू नेटवर्क पर वाइड-बॉडी और नैरो-बॉडी दोनों विमानों पर उपलब्ध होगी।

अन्य खबरें  ईएसआईसी के नए सदस्यों की संख्या 3 फीसदी बढ़कर हुई 17.80 लाख

एअर इंडिया ने कहा कि वायरलेस सेवा ‘विस्टा स्ट्रीम’ यात्रियों को स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप जैसे व्यक्तिगत इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर विविध मनोरंजन सामग्री को सीधे स्ट्रीम करने में सक्षम बनाती है। इस सेवा की शुरुआत होने के बाद यात्री 1600+ घंटे से अधिक प्रीमियम क्यूरेटेड कंटेंट देख सकेंगे, जिसमें बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर और हॉलीवुड हिट से लेकर मनमोहक डॉक्यूमेंट्री, क्लासिक धुनें और क्यूरेटेड बच्चों के कार्यक्रम शामिल हैं।

अन्य खबरें  अविरल जल अभियान में भगीरथ प्रयास के लिए वेदप्रकाश मौर्य जल प्रहरी सम्मान से अलंकृत

एयरलाइन ने कहा कि अपनी स्क्रीन को साथ ले जाएं, हम स्ट्रीम लाएंगे! विस्टा स्ट्रीम अब हमारे ए320 परिवार के विमान पर उपलब्ध है! मनोरंजन आपकी उंगलियों, यहां तक कि 35,000 फ़ीट की ऊंचाई पर भी। बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर से लेकर हॉलीवुड हिट तक और बहुत कुछ 1600+ घंटे की सामग्री स्ट्रीम करें। सब कुछ आपके व्यक्तिगत डिवाइस पर। ये विस्टा स्ट्रीम आईओएस, एंड्रॉइड, विंडोज और मैक ओएस डिवाइस पर सहजता से काम करता है। 
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन
जोधपुर । सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को जोधपुर के राजस्थान फ्रंटियर बीएसएफ मुख्यालय...
राज्यपाल ने राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
अग्निकांड पर सचिन पायलट ने उठाए सवाल, पूछा-हादसे के पीछे क्या कारण थे?
ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए चलेगा विशेष अभियान, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर: शहर भर के विभिन्न चर्च में होगी प्रार्थना
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत, जांच के लिए एसआईटी का गठन
योगी राज में पुलिसिया जुल्म अंग्रेजों के जुल्म को भी पीछे छोड़ा : कांग्रेस