दाे साल बाद फिर हाेगी राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट, देंगे कामाें का लेखा-जाेखा : भजनलाल शर्मा
जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि एक साल बाद आज के ही दिन 11 दिसंबर को हम जनता को यह बताएंगे कि हमने जो एमओयू किए हैं, उनमें कितने धरातल पर उतरे। फिर दाे साल बाद राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2026 होगी, जिसमें हम दाे वर्षों में हुए कामों का लेखा-जोखा भी देंगे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार काे राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के समापन सत्र एमएसएमई काॅन्क्लेव काे संबाेधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज समिट का समापन अंत नहीं, बल्कि बेहतर और विकसित राजस्थान बनाने की शुरुआत है। इस समिट के जरिए आए 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश से राजस्थान में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित होंगे। उन्होंने निवेशकाें से प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने का आह्वान भी किया।
भजनलाल ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे राज्य का मुख्यमंत्री हूं, जहां प्राकृतिक संसाधन, विशाल भूमि एवं सकारात्मक मानव संसाधनों की मौजूदगी है। राइजिंग राजस्थान एक त्योहार जैसा है। यहां आए निवेशकों का उत्साह हमें हौसला देता है। अब वो दिन दूर नहीं जब एंटरप्रेन्योरशिप और ऊर्जा के शिखर को छूने में राजस्थान कामयाब होगा। पिछले एक साल में राजस्थान के अंदर नवाचार के नए केंद्र उभरे हैं। सरकार बनने के बाद पहले दिन से ही हम पानी और बिजली के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रवासी राजस्थानियाें और निवेशकाें काे आश्वस्त किया कि 53 हजार किलोमीटर लंबी सड़कें, 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे और एक प्रगतिशील स्टार्टअप इको सिस्टम के विकास के साथ राजस्थान को अगले चार साल के अंदर एक प्रमुख, आर्थिक और व्यवसायिक शक्ति के रूप में बदलने के लिए हम पूरी गंभीरता और तेजी से काम कर रहे हैं। इस समिट के माध्यम से 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू किए गए हैं। हम इन्हें धरातल पर उतारेंगे, ताकि यह समिट राजस्थान के विकास का नया अध्याय बनकर राज्य को तेजी से आगे बढ़ा सके।
भजनलाल ने कहा कि आज का दिन बहुत शुभ है। आज गीता जयंती है। आज ही के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने कुरुक्षेत्र में अर्जुन को उपदेश देकर कर्म की महत्वता को समझाया था। आइए हम सभी मिलकर कर्म की महत्ता को ध्यान में रखते हुए राजस्थान को नई ऊंचाइयों पर ले चलें। भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि हमें सिर्फ कर्म करने हैं। फल की चिंता नहीं करनी है। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि हम पर शक करने वाले लोगों को मैं कहना चाहता हूं, आदत बन गई है बिना वजह तुम्हें शक करने की। जब यह सब धरती पर उतरेगा, तो एक दिन गर्व होगा।
Comment List