रन फॉर विकसित राजस्थान में अचानक मंच से उतर दौड़ने लगे सीएम भजनलाल शर्मा
जयपुर । राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गुरुवार काे ‘रन फॉर विकसित राजस्थान-2024’ का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनपथ स्थित अमर जवान ज्योति पर हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। इस बीच अचानक मंच से उतरकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी दौड़ लगाने लगे। इसके बाद मुख्यमंत्री को अपने साथ दौड़ते देख धावकों में उत्साह व्याप्त हाे गया।
रन फॉर विकसित राजस्थान के अवसर पर आज हर जिले में दौड़ का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह दौड़ आज हर जिले में हो रही है। ये दौड़ हमारी एकजुटता दिखाती है। हम चाहते है कि युवाओं को दिशा मिले। हमारे युवा हमारा धरोहर है। युवा आगे बढ़ेगा तो राज्य और देश विकसित होगा। राजस्थान के खिलाड़ियों ने राज्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते है। हर साल 12 दिसंबर को रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन होगा।
कार्यक्रम में भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा सहित अन्य अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया। अवनि लेखरा को सरकार की ओर से तीन करोड़ रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया है। वहीं एथलीट मोना अग्रवाल को एक करोड़ रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया। एथलीट सुंदर सिंह गुर्जर को भी एक करोड़ रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया।
प्रतिभागियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थल पर दस से अधिक ब्लॉक बनाए गए। जहां सभी प्रतिभागियों को अलग-अलग ब्लॉक में विभाजित कर मैराथन का आयोजन किया गया। इसके साथ ही मैराथन में राजस्थान की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न मंचों पर बैंडवादन एवं कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन भी किया गया।
Comment List