रन फॉर विकसित राजस्थान में अचानक मंच से उतर दौड़ने लगे सीएम भजनलाल शर्मा

By Desk
On
  रन फॉर विकसित राजस्थान में अचानक मंच से उतर दौड़ने लगे सीएम भजनलाल शर्मा

जयपुर । राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गुरुवार काे ‘रन फॉर विकसित राजस्थान-2024’ का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनपथ स्थित अमर जवान ज्योति पर हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। इस बीच अचानक मंच से उतरकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी दौड़ लगाने लगे। इसके बाद मुख्यमंत्री को अपने साथ दौड़ते देख धावकों में उत्साह व्याप्त हाे गया।

रन फॉर विकसित राजस्थान के अवसर पर आज हर जिले में दौड़ का आयोजन हुआ।

अन्य खबरें  850 फीट गहरे बोरवेल की खुदाई के दौरान निकली पानी की तेज धारा और गैस

इस अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह दौड़ आज हर​ जिले में हो रही है। ये दौड़ हमारी एकजुटता दिखाती है। हम चाहते है कि युवाओं को दिशा मिले। हमारे युवा हमारा धरोहर है। युवा आगे बढ़ेगा तो राज्य और देश विकसित होगा। राजस्थान के खिलाड़ियों ने राज्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते है। हर साल 12 दिसंबर को रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन होगा।

अन्य खबरें  बर्फीली वादियां सा मौसम : दिनभर धुंध में लिपटी रही सूर्यनगरी, लोग धूप को तरसे

कार्यक्रम में भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा सहित अन्य अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया। अवनि लेखरा को सरकार की ओर से तीन करोड़ रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया है। वहीं एथलीट मोना अग्रवाल को एक करोड़ रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया। एथलीट सुंदर सिंह गुर्जर को भी एक करोड़ रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया।

अन्य खबरें  सोमवती अमावस्या तीस दिसम्बर को

 प्रतिभागियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थल पर दस से अधिक ब्लॉक बनाए गए। जहां सभी प्रतिभागियों को अलग-अलग ब्लॉक में विभाजित कर मैराथन का आयोजन किया गया। इसके साथ ही मैराथन में राजस्थान की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न मंचों पर बैंडवादन एवं कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन भी किया गया।

 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

शिक्षा के अलावा अन्य विभागों में 10 दिनों के लिए हटा तबादलों से प्रतिबंध ! शिक्षा के अलावा अन्य विभागों में 10 दिनों के लिए हटा तबादलों से प्रतिबंध !
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने तबादलों पर लगी रोक हटा दी है. हालांकि, तबादला नीति के अंतिम रूप में आने...
राष्ट्रीय एकता शिविर में जींद की अंजु व निशु ने किया शानदार प्रदर्शन
किसान 31 तक करा सकेंगे फसल बीमा, प्रीमियम की दर निर्धारित
आईआरसीटीसी प्रयागराज में विकसित कर रहा है टेंट सिटी - कुंभ ग्राम
सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षाः ऑटोरिक्शा चालकों एवं आमजन को यातायात नियमों की दी जानकारी
34वां पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव : नाै जनवरी से 19 जनवरी तक
शाहपुरा में कांग्रेसजनों का विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री और विधायक का पुतला फूंका