श्री काशी विश्वनाथ धाम की तीसरी वर्षगांठ : धाम में महारूद्र पाठ की गूंज
वाराणसी । श्री काशी विश्वनाथ धाम के नव्य भव्य और विस्तारित स्वरूप के तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के तीसरे दिन गुरुवार को धाम परिसर में महारुद्र पाठ की शुरुआत हुई। अलसुबह से ही धाम परिसर में महारुद्र पाठ के मंत्र गूंजते रहे। मंदिर न्यास के अर्चक पं. ओम प्रकाश मिश्र ने मुख्य पुरोहित के रूप में पूजन संपन्न कराया। मुख्य पुरोहित के साथ 32 बटुक एवं अर्चकों ने इस अनुष्ठान के पौरोहित्य में सहभाग किया।
आराधना में यजमान की भूमिका का निर्वाह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण एवं विशेष कार्याधिकारी उमेश कुमार सिंह ने किया। धाम में पूरे दिन महारुद्र पाठ चलेगा। मंदिर न्यास के पदाधिकारियों के अनुसार 13 दिसंबर को श्री काशी विश्वनाथ धाम में स्थित समस्त देव विग्रह का अभिषेक प्रातः काल शास्त्रों में वर्णित विधि से होगा। अपराह्न एक बजे से वैदिक यज्ञ "जयादी होम" का आयोजन सर्व सनातन विजय की कामना के साथ वैदिक विधि से संपन्न होगा। धाम प्रांगण में चतुर्वेद परायण भी प्रारम्भ होगा। खास प्रदोष तिथि पर नंदी अभिषेक भी संपन्न होगा। सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शिवार्चनम भी होगा। इसमें काशी के संगीत कलाकार नीरज सिंह, सितार वादक देवव्रत मिश्र, भजन गायक एवं बॉलीवुड सिंगर अभिजीत घोषाल बाबा के चरणों में अपनी प्रस्तुति देंगे।
Comment List