बिजली के निजीकरण मुद्दे पर 18 दिसंबर को विधान सभा का घेराव करेगी कांग्रेस
लखनऊ । उप्र कांग्रेस विभिन्न मुद्दाें काे लेकर 18 दिसंबर को विधान सभा का घेराव करेगी। उसका मुख्य मुद्दा बिजली का निजीकरण है। 16 को शुरू हो रहे विधान सभा सत्र में कांग्रेस विधायक दल की नेता मोना मिश्रा सदन में सरकार को घेरेंगी, जबकि पूरे प्रदेश से आये कार्यकर्ता और पदाधिकारी विधान सभा का बाहर से घेराव करेंगे। इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार पत्रकाराें से कहा कि इस बार जबरदस्त घेराव होगा। हर ब्लाक से कार्यकर्ताओं को लखनऊ बुलाया जाएगा।
अजय राय ने कहा कि उप्र में गुजरात के ठेकेदारों का एकाधिकार हो गया है। सरकार बिजली को भी निजी घरानों को देकर उनके हित की बात कर रही है। उसको जनता के हित से कुछ भी लेना-देना नहीं है। विधान सभा में विपक्ष की आवाज नहीं उठने दिया जाता है। यदि बिजली का निजीकरण हो गया तो फिर बिजली बिल में भी बेतहासा वृद्धि होगी, जिससे किसानों पर एक और अतिरिक्त बोझ आएगा।
वहीं आराधना मिश्रा "मोना" ने कहा कि बिजली, परिवहन, स्वास्थ्य यह जनता से जुड़े मुद्दे हैं। इसमें सरकार को फायदा नहीं देखना चाहिए, जबकि यूपी में जबसे भाजपा सरकार आयी है, यह सबकुछ उद्योग घरानों को बेच कर सिर्फ पैसा कमाना चाहती है। इस सरकार काे जनता का हित नहीं दिख रहा है। सरकार को सिर्फ जनता से वोट चाहिए और उद्योग घरानों से पैसा। सरकार ने किसानों का बिजली बिल माफ करने के लिए कहा था लेकिन आज तक किसानों का बिल माफ नहीं किया गया। अब उसे निजीकरण करने की ओर सरकार आगे बढ़ गयी है। इससे पहले से ही महंगाई के बोझ तले दबे किसानों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
Comment List