किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया किसानों और लाभार्थियों का सम्मान

By Desk
On
  किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया किसानों और लाभार्थियों का सम्मान

अजमेर । राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को अजमेर के पास कायड़ विश्राम स्थली पर आयोजित किसान सम्मेलन में किसानों का सम्मान किया और लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चैक वितरित किए। सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी, विधायक अनिता भदेल, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, सीआर चौधरी, ओम प्रकाश भड़ाणा सहित राज्य सरकार के मंत्रीगण, जनप्रतिनिधि एवं किसानों ने भाग लिया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल ने सभी किसानों को राम राम कहकर संबोधन शुरू किया। उन्होंने किसानों को अपना अन्नदाता बताया। उनका सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान से जाे वादा किया था कि किसानों के उत्थान के लिए सरकार काम करेगी। राजस्थान सरकार अपने वादों पर खरी उतरी है।

अन्य खबरें  सर्दी में रात ठन्डे जल में तपस्या कर रहे हैं अलवर के आकाश नाथ महाराज

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावाें और उप चुनाव में आमजन व राजस्थान के किसानों ने भाजपा पर भरोसा जताया है, उसके लिए वे जनता का, किसानों और महिलाओं और सभी अन्न दाताओं व पशुपालकों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि किसान सम्मेलन के माध्यम से वे राजस्थान सरकार के एक साल पूर्ण होने पर किसानों व पशुपालकों द्वारा उनके प्रति जताए भरोसे के लिए उनकी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।

अन्य खबरें  बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन

उन्होंने कहा कि किसान की तकलीफ को वे समझते हैं। वे किसान को 2027 तक दिन में बिजली देने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार ने किसान और पशुपालक को एक जोड़ा माना है। उनके हित के काम किए हैं। गौपालक कार्ड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पशु भी उन्नत होगा, पशुपालक भी उन्नत होगा तो किसान भी उन्नत होगा। इससे ही राजस्थान उन्नत होगा। भारत उन्नत होगा। उन्होंने राजस्थान सरकार की ओर से किसान को भरोसा दिलाया कि उनकी सभी पीड़ा को दूर करने का राजस्थान सरकार प्रयास कर रही है । जो पीड़ा किसान महसूस करता है वह पीड़ा राजस्थान सरकार के ध्यान में है।

अन्य खबरें  ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चे को चूहे ने कुतरा, इलाज के दौरान मौत

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर ईआरसीपी, जवाईबांध, आदि ​किसान हित की विभिन्न सिंचाई योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए भी किसानों को भरोसा दर्शाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से जारी किसान सम्मान निधि योजना में ही राजस्थान सरकार ने अतिरिक्त राशि जोड़ते हुए आज किसानों के खातों में रुपए डाले हैं। यह किसान को खुशहाल देखने और राजस्थान को विकसित और उन्नत बनाने के लिए सभी को साथ लेकर चलने की और कदम है।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि राइजिंग राजस्थान में किसान की महत्वपूर्ण भूमिका है। किसान राजनीति का शिकार ना बने। राजस्थान के मुख्यमंत्री किसानों, महिलाओं, गरीबों और युवाओं के प्रति संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल ने किसानों की खुशहाली का बहुत ध्यान रखा है आगे भी रखेंगे। देवनानी ने किसानों से श्रीअन्न् की पैदावार बढ़ाने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि किसान नई तकनीक का इस्तेमाल कर अपनी पैदावार बढ़ाए और राजस्थान को खुशहाल बने रहने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में राजस्थान सरकार अपने मतदाताओं से किए वादों को पूरा ​करते हुए तेजी से आगे बढ़कर विकास के काम कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश तीसरी बढ़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। राजस्थान सरकार ने पहले बजट में ही राजस्थान की जनता से किए वादों को पूरा करने के लिए बजट का उपयोग किया और जल्द ही योजनाएं धरातल पर दिखाई देने लगेंगी। आने वाले बजट में भी राजस्थान की जनता को बहुत कुछ मिलने वाला है। उन्होंने सम्मेलन में आए किसानों का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री भजनलाल ने अपना उद्बोधन शुरू करने से पहले अलवर जिले के ओमवीर सिंह से सीधा संवाद कायम किया। उन्होंने किसान से सवाल जवाब भी किए। लाभांवित किसान ने बर्मी कम्पोज का निर्माण किया था। ओमवीर ने कृषि में नई तकनीक का प्रयोग किया है उसके लिए ओमवीर किसान ने मुख्यमंत्री से संवाद करते हुए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनके लिए अनुदान जारी किया।

सांचौर से तारबंदी के लाभार्थी से बात की जो पूर्व में नील गाय और सूअरों से परेशान किसान ने सरकार से सहायता प्राप्त कर खेती की तारबंदी कराई। अब वह सुकून में है। उसने कृषि विभाग के अधिकारियों के माध्यम से राज्य सरकार ने छोटे किसानों की सहायता की है। इसके लिए राज्य सरकार का व मुख्यमंत्री भजनलाल का आभार व्यक्त किया।

बाड़मेर से गणेश कुमावत व बद्रीलाल चौधरी से भी मुख्यमंत्री भजनलाल ने संवाद किया। फव्वारा अनुदान के लाभार्थी हैं गणेश कुमावत व बद्रीलाल ने मुख्यमंत्री और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। उसने बताया कि फव्वारा संयत्र से खेती करना किसान के लिए अच्छा रहता है।

बूंदी से राजेन्द्र चौधरी से भी मुख्य मंत्री ने बूंद बूंद सिंचाई योजना के तहत सम्मान निधि प्राप्त करने वाले है। रामनिवास चौधरी ने झुंझुंनू के रहने वाले ने गौपालन, वर्मीकम्पोज इकाई व सिंचाई योजना के तहत उन्हें खाते में अनुदान मिला है इसके लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन
जोधपुर । सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को जोधपुर के राजस्थान फ्रंटियर बीएसएफ मुख्यालय...
राज्यपाल ने राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
अग्निकांड पर सचिन पायलट ने उठाए सवाल, पूछा-हादसे के पीछे क्या कारण थे?
ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए चलेगा विशेष अभियान, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर: शहर भर के विभिन्न चर्च में होगी प्रार्थना
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत, जांच के लिए एसआईटी का गठन
योगी राज में पुलिसिया जुल्म अंग्रेजों के जुल्म को भी पीछे छोड़ा : कांग्रेस