डायरेक्टर एटली ने सुनाया सलमान खान का किस्सा

By Desk
On
  डायरेक्टर एटली ने सुनाया सलमान खान का किस्सा

अभिनेता वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' जल्द ही आ रही है। शाहरुख को 'जवान' जैसी ब्लॉकबस्टर हिट देने वाले डायरेक्टर एटली ने इस फिल्म काे बनाया है। इस फिल्म में भाईजान सलमान खान का एक कैमियो भी है। सलमान ने बिना स्क्रिप्ट सुने महज 10 सेकेंड में इस कैमियो के लिए हामी भर दी। एटली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ये किस्सा सुनाया। उन्होंने यह भी कहा कि सलमान सेट पर शेर की तरह बैठे थे और हमारा इंतजार कर रहे थे।

वरुण धवन, वामिका गब्बी, कीर्ति सुरेश और एटली 'बेबी जॉन' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इंटरव्यू में एटली ने फिल्म में सलमान खान के कैमियो के बारे में कहा, "मैं शुरुआत से ही मुराद खेतानी से बातचीत कर रहा था। मैं फिल्म के अंत में एक कैमियो चाहता हूं। 'क्या हमें सलमान खान से पूछना चाहिए?' तो मैंने कहा, 'ठीक है', एटली ने आगे बताया कि अगले दिन खेतान सर ने मुझे फोन किया और बताया कि सलमान कैमियो करने के लिए तैयार हो गए हैं। मैं शौक में था। मैंने कहा मैं तो आपके साथ डिस्कस कर रहा था। मैंने तो ऐसी कोई खास सीन की तैयारी भी नहीं की है, पहले मुझे इस पर काम करने दो।

अन्य खबरें  नए साल का जश्न मनाने विदेश गए जहीर और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा

एटली ने कहा, 'मैं सलमान खान की प्रतिबद्धता और समय की पाबंदी से आश्चर्यचकित था। उन्हें 1 बजे का समय दिया गया था लेकिन वह 12.30 बजे सेट पर पहुंच गए। 1 बजे मैं और बाकी टीम भी पहुंच गई। सलमान शेर की तरह बैठे हमारा इंतजार कर रहे थे। मुझे यह देखकर भी आश्चर्य हुआ कि उन्हें फिल्म निर्माताओं पर इतना भरोसा है।' जब मैंने पूछा कि क्या हमें सलमान से सीन के बारे में बात करनी चाहिए तो उन्होंने कहा, 'तुम सब हो यार, तो मुझे सीन के बारे में सुनने की जरूरत नहीं है। आप जो कहेंगे मैं वही करूंगा।''बेबी जॉन' 25 दिसंबर को रिलीज होगी। इसके बाद एटली सलमान को लेकर फिल्म बनाएंगे। स्क्रिप्ट का काम पूरा हो चुका है। एटली ने यह भी कहा कि यह फिल्म देश को गौरवान्वित करेगी। इसमें कमल हासन या रजनीकांत की भी भूमिका हो सकती है।
 

अन्य खबरें  पुष्पा-2 के प्रीमियर शो के दौरान भगदड़ में घायल लड़के की हालत गंभीर

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

शिक्षा के अलावा अन्य विभागों में 10 दिनों के लिए हटा तबादलों से प्रतिबंध ! शिक्षा के अलावा अन्य विभागों में 10 दिनों के लिए हटा तबादलों से प्रतिबंध !
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने तबादलों पर लगी रोक हटा दी है. हालांकि, तबादला नीति के अंतिम रूप में आने...
राष्ट्रीय एकता शिविर में जींद की अंजु व निशु ने किया शानदार प्रदर्शन
किसान 31 तक करा सकेंगे फसल बीमा, प्रीमियम की दर निर्धारित
आईआरसीटीसी प्रयागराज में विकसित कर रहा है टेंट सिटी - कुंभ ग्राम
सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षाः ऑटोरिक्शा चालकों एवं आमजन को यातायात नियमों की दी जानकारी
34वां पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव : नाै जनवरी से 19 जनवरी तक
शाहपुरा में कांग्रेसजनों का विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री और विधायक का पुतला फूंका