हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री मेें लगी भीषण आग :बॉयलर में लगी आग के बाद फैली
जोधपुर । शहर के बोरानाडा क्षेत्र में आई एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। आग ज्यादा होनेे पर बोरानाडा, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड से दमकलों को रवाना किया गया। तकरीबन एक दर्जन दमकलों ने दोपहर बाद आग पर काबू पाया। बताया गया कि बॉयलर में लगी आग के बाद वह फैल गई। बायलर से निकल रहा धुंआ काफी दूर-दूर तक नजर आया। सूचना पर बोरानाडा पुलिस भी मौके पर पहुंची। आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ है।
बोरानाडा थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित डिजाइनर्स क्राफ्ट में सुबह आग की सूचना मिली। इस पर पुलिस वहां पहुंची। बोरानाडा, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड से दमकलें आग को बुझाने के लिए पहुंची। आग बॉयलर में लगने से उसका धुंआ काफी दूर- दूर तक दिखाई दिया।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड दमकल विभाग से प्रभारी जलझ घांसिया, शास्त्रीनगर फायर स्टेशन के एएफओ प्रशांत सिंह आदि टीम के साथ दोपहर में आग पर काबू कर पाए। आग से काफी मात्रा में लकडिय़ां आदि जल गए। थानाधिकारी शकील अहमद के अनुसार आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। काबू कर लिया गया है। धुंआ घुटने से आग को बुझाने में कुछ परेशानी जरूर हुई है।
Comment List