सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला,
मुंबई स्थित अपने घर में चोरी की कोशिश के दौरान सैफ अली खान पर हमला होने की चौंकाने वाली खबर सामने आई। इंडिया टीवी के राजेश कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, घर में चोरी करने के लिए एक चोर घुसा था और नौकरानी से हाथापाई कर रहा था। उसे बचाने आए सैफ अली खान की पीठ पर मामूली चोट लग गई। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बांद्रा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात को एक अज्ञात व्यक्ति अभिनेता के घर में घुस आया। चोर को देखकर उनके घर के कर्मचारी चिल्लाने लगे, जिसके बाद सैफ की नींद खुल गई। घटना के दौरान वह घायल हो गए, जबकि चोर को पकड़े जाने का डर था।
अभिनेता को तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया। मुंबई पुलिस के डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेदम ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और मुंबई क्राइम ब्रांच भी मामले की समानांतर जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद बांद्रा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सैफ अली खान के स्टाफ के सदस्यों के बयान नियमित रूप से दर्ज किए जाएंगे। पुलिस बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, सैफ अली खान पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने ही हमला किया था। फिलहाल, आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
Comment List