प्राइज मनी से लेकर 6 फाइनलिस्ट तक,

By Desk
On
   प्राइज मनी से लेकर 6 फाइनलिस्ट तक,

बिग बॉस' भारतीय टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो है। हर साल सलमान खान इस शो को होस्ट करते हैं, जो करीब तीन महीने तक चलता है। इस साल 'बिग बॉस 18' 6 अक्टूबर 2024 को शुरू हुआ था। यह सीजन साढ़े तीन महीने तक टीवी पर चला और अब इस सीजन को अपना विजेता मिलने वाला है। रियलिटी शो बिग बॉस के 18वें एडिशन के ग्रैंड फिनाले के बारे में हर डिटेल जानने के लिए आगे पढ़ें।

ग्रैंड फिनाले कब है?

अन्य खबरें  गेम चेंजर के प्रमोशन के दौरान कैरी किया बेहतरीन लुक

'बिग बॉस 18 ग्रैंड फिनाले' एपिसोड को आप रविवार रात 9:30 बजे से कलर्स टीवी पर देख पाएंगे। यह एपिसोड ढाई से तीन घंटे तक चलेगा और रात 12 बजे के करीब शो को अपना विजेता मिल जाएगा। कलर्स टीवी के अलावा आप 'बिग बॉस 18' के ग्रैंड फिनाले को मोबाइल ऐप जियो सिनेमा और जियो टीवी पर भी लाइव देख सकते हैं। फिलहाल इस शो को जीतने की रेस में 6 कंटेस्टेंट हैं, जो भी यह शो जीतेगा उसे एक बड़ी रकम दी जाएगी।

अन्य खबरें  अर्जुन की फिल्म की 35वें दिन धीमी हुई कमाई,

ये 6 कंटेस्टेंट फिनाले का हिस्सा हैं

अन्य खबरें  सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और करण जौहर ने रैंपवॉक पर जलवा बिखेरा

इस शो की शुरुआत 18 कंटेस्टेंट से हुई थी। बीच में कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई। अब इस शो का हिस्सा सिर्फ 6 कंटेस्टेंट हैं। उन 6 कंटेस्टेंट में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, चुम दरंग और रजत दलाल शामिल हैं। अब देखना ये है कि इनमें से कौन इस शो का खिताब जीतता है और कितनी बड़ी रकम अपने नाम करता है।

ट्रॉफी और प्राइज मनी

इस शो के विजेता को 50 लाख रुपए की नकद पुरस्कार राशि दी जाएगी। हालांकि, कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि मेकर्स फिनाले में ऐसा ऑप्शन भी देते हैं कि अगर कुछ कंटेस्टेंट चाहें तो 50 लाख रुपए में से कुछ हिस्सा लेकर शो छोड़ सकते हैं। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News