स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Ultra हुआ लॉन्च,

By Desk
On
 स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Ultra हुआ लॉन्च,

Galaxy S25 सीसीज से पर्दा उठा दिया है।  Samsung Galaxy S25 और गैलेक्सी एस25 प्लस स्मार्टफोन के अलावा, कंपनी ने इस सीरीज में Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन भी लॉन्च किया। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने सबसे प्रीमियम गैलेक्सी एस 25 अल्ट्रा स्मार्टफोन में कस्टम Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया है। इस हैंडसेट में 12जीबी रैम और 1टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में अपग्रेडेड 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। 

Samsung Galaxy S25 Ultra कीमत

अन्य खबरें  न्यू मैलवेयर 100 मिलियन डिवाइसों के लिए खतरा, कैसे फैलता है

Samsung Galaxy S25 Ultra के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 1.299 डॉलर यानी 1,12,300 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,419 डॉलर यानी करीब 1,22,700 रुपये और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,659 डॉलर करीब 1,43,400 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। 

अन्य खबरें  Noise ने लॉन्च की स्पेशल ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच,

नए गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा को टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनिमय ग्रे, टाइटेनियम सिल्वरब्लू और टाइटेनियम व्हाइटसिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। यूएस में नए गैलेक्सी स्मार्टफोन्स के प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं और सैमसंग का कहना है कि इन फोन्स को 7 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। 

अन्य खबरें  मोबाइल में नहीं है इंटरनेट तो कैसे करें UPI पेमेंट?

सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 12 जीबी तक रैम व 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। ये फोन कस्टम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आता है। फोन में गैलेक्सी एआई फीचर्स का सपोर्ट मिलता है और सात साल तक एंड्रॉइड व सिक्योरिटी अपडेट्स दिए गए हैं। 

Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन में 6.9 इंच डायनमिक AMOLED 2x स्क्रीन दी गई है जो 1 हर्ट्ज से 120 हर्ट्ज़ वेरिएबल रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। डिवाइस में 2600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस दी गई है। डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला Armor प्रोटेक्शन दिया गया है। Samsung Galaxy S25 Ultra में थोड़े से घुमावदार किनारे मिलते हैं। 

फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा में OIS, अपर्चर एफ/1.7 और 2x इन-सेंसर जूम के साथ 200 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है। डिवाइस में अपडेटेड अल्ट्रावाइ़ड कैमरा है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है। डिवाइस में अपडेटेड अल्ट्रावाइड कैमरा है। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News