हाथों में संविधान लेकर घूमने वाले को देना चाहिए जवाब

By Desk
On
 हाथों में संविधान लेकर घूमने वाले को देना चाहिए जवाब

 बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उनके सीए के पास से 16 करोड़ रुपये बरामद हुए थे। पीएमएलए अधिकारियों ने उनके पास से 36 करोड़ रुपये नकद भी बरामद किए थे। पिछले 28 महीने से जेल में हैं। दिसंबर में उन्हें जमानत मिल गई और 21 जनवरी को उनका निलंबन वापस ले लिया गया और उन्हें बहाल कर दिया गया। एक आईएएस अधिकारी जिसके खिलाफ मुकदमा चल रहा है और पीएमएलए कोर्ट ने मामला दर्ज किया है, करोड़ों रुपये बरामद किए गए , जैसे ही उसे बहाल किया गया है जेल से बाहर आ गए। 

प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस भी झारखंड सरकार का हिस्सा है और उन्हें जवाब देना होगा कि क्या हो रहा है...मेरा सवाल राहुल गांधी से है जो संविधान हाथ में लेकर घूमते हैं...हम इसकी निंदा करते हैं और मांग करते हैं। बता दें कि धनशोधन मामले में दो साल से अधिक समय से जेल में बंद भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी पूजा सिंघल को जमानत मिलने के बाद उनका निलंबन रद्द कर दिया गया है। झारखंड सरकार के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। सिंघल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद 12 मई 2022 को निलंबित कर दिया गया था। यह मामला महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को लागू करने में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है। 

अन्य खबरें  Air India ने गणतंत्र दिवस से पहले जारी की एडवाइजरी

कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजविभाग द्वारा मंगलवार शाम को जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘निलंबन समीक्षा समिति द्वारा उचित विचार-विमर्श के बाद की गई सिफारिशों के आलोक में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी पूजा सिंघल को जमानत पर रिहा होने के बाद सात दिसंबर 2024 से सेवा में बहाल कर दिया गया है।’’ अधिसूचना के अनुसार सिंघल कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजविभाग में सेवाएं देंगी। 

अन्य खबरें  Russia पर भड़कते हुए भारत ने कर दी ये डिमांड

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News