विकास योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिले : राज्यपाल बागडे

By Desk
On
   विकास योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिले : राज्यपाल बागडे

जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने गुरुवार को सीकर में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र नागरिकों तक पहुंचाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

राज्यपाल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सभी अधिकारियों की है, ताकि सभी पात्र व्यक्ति इसका लाभ उठा सकें। राज्यपाल ने जल जीवन मिशन योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र गरीब परिवार आवास से वंचित न रहे, साथ ही स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय निर्माण के कार्य की भी जानकारी ली।

अन्य खबरें  डीटीओ के ठिकानों पर एसीबी के छापे...

इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वामित्व योजना, महात्मा गांधी नरेगा योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, एक पेड़ मां के नाम अभियान, राजीविका, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, फॉर्म रजिस्ट्री, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना सहित केंद्र एवं राज्य सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश दिए।

अन्य खबरें  मकर संक्रांति पर राजस्थान में पतंगबाजी का उत्साह चरम पर

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News