कन्याश्री दिवस पर ममता बनर्जी ने थपथपाई अपनी पीठ, योजना को सराहा
कोलकाता । कन्याश्री दिवस के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की सभी बेटियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरी सरस्वती बेटियां भविष्य की भाग्यश्री हैं, अंधकार में भी वे प्रकाश बनकर उभरती हैं, और पूरी दुनिया में उनकी रोशनी फैली है।
बुधवार सुबह अपने एक ट्वीट में ममता बनर्जी ने याद दिलाया कि 2013 में शुरू की गई कन्याश्री योजना आज एक सफल और विश्वप्रसिद्ध योजना बन गई है, जिसे संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने भी मान्यता दी है।
उल्लेखनीय है कि कन्याश्री योजना का उद्देश्य लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देना और बाल विवाह को रोकना है। इस योजना के तहत 13 से 18 वर्ष की आयु की लड़कियों को शिक्षा जारी रखने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
कन्याश्री योजना को न केवल पश्चिम बंगाल में बल्कि पूरे देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा गया है। यूनेस्को ने इसे बालिकाओं के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में एक अनुकरणीय कदम माना है।
Comment List