हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने लिया रक्तदान शिविर में भाग!
गणगौरी हॉस्पिटल में विजय दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में स्वामी बालमुकुंद आचार्य महाराज हाथोज धाम विधायक हवा महल ने शिरकत की!
इस अवसर पर महाराज ने बताया कि विजय दिवस की इस वर्षगांठ को इसलिए याद किया जाता है कि 1971 में भारत-पाकिस्तान के युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को हराया था, इस युद्ध में पाकिस्तान के 93000 सैनिक ने भारत के सामने अपने घुटने टेक दिए थे और पाकिस्तानी सैनिकों ने भारत के सामने अपना आत्मसमर्पण कर दिया था, इस युद्ध में भारत के लगभग 3000 सैनिक शहीद हुए थे,महाराज ने बताया कि रक्तदान एक महादान है इसके माध्यम से आवश्यकता पड़ने पर मनुष्य की जान बचाई जा सकती है ,ऐसे नेक कार्य के लिए हम सभी को प्रेरित होना चाहिए! महाराज ने बताया कि 1971 की ऐतिहासिक जीत के नायक रहे भारतीय सेना के वीर सैनिकों के शौर्य और बलिदान को कोटि-कोटि नमन प्रणाम है ,ऐसे हमारे भारतीय सेना के वीर सैनिकों ने पाकिस्तान के सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया और उनका आत्म समर्पण करने के लिए मजबूर कर दिया! समय-समय पर रक्त दान शिविर का आयोजन करवा कर इस नेक कार्य को नई दिशा देने का कार्य करना चाहिए! यहां के डॉक्टर एवं उनकी टीम के द्वारा हर वर्ष विजय दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, समस्त टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार!
रक्तदान शिविर में 44 युनिट रक्त संग्रहित हुआ । जिसमें हॉस्पिटल के सभी कर्मचारी ने आपना रक्त दान किया। इस महादान नेक कार्य को हर साल विजय दिवस के रूप मे मनाया जाता है!
Comment List