शिक्षा मंत्री आतिशी ने स्टूडेंट एंटरप्रेन्योर्स से बातचीत कर उनके स्टार्ट-अप आइडियाज़ को जाना
नई दिल्ली । बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम 2024-25 के दिल्ली सरकार के स्कूलों में लांच के बाद शिक्षा मंत्री आतिशी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी सर्वोदय विद्यालय, सी.आर.पार्क में स्टूडेंट एंटरप्रेन्योर्स से उनके स्टार्ट-अप के विषय में बातचीत की।
आतिशी ने कहा, "मुझे हमारे छात्रों में ये आत्मविश्वास देखकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ रहे बच्चे बहुत क्रिएटिव होते हैं और बिज़नेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम ने बच्चों की क्रिएटिविटी को बाहर खोज निकालने का काम किया है। इस प्रोग्राम ने बच्चों को लीक से हटकर नए आईडिया सोचने और उस पर काम करने का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए हमारे छात्रों ने खुद के और अपने आसपास, पर्यावरण की हर छोटी-बड़ी समस्याओं को समझा और अपने स्टार्ट-अप के रूप में उसका समाधान तैयार किया है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगर छात्र को सही उम्र में सही मौके मिले तो वो बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बिजनेस ब्लास्टर्स के जरिए कुछ समय में ही हमारे स्टूडेंट्स ने जिन स्किल्स को सीखा है, उसे सीखने में लोगों को वर्षों लग जाते हैं। उन्होंने स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बिज़नेस ब्लास्टर्स ने हमारे स्टूडेंट्स को ये कॉन्फिडेंस दिया है कि वो ख़ुद के दम पर बहुत कुछ कर सकते हैं। वो अपना भविष्य बनाने के लिए किसी और पर आश्रित नहीं है और ख़ुद के लिए आगे बढ़ने के मौके तैयार करेंगे।
Comment List