बीसलपुर बांध से अभी दाे गेटों से प्रति सैकेंड छोड़ा जा रहा छह हजार क्यूसेक पानी

By Desk
On
  बीसलपुर बांध से अभी दाे गेटों से प्रति सैकेंड छोड़ा जा रहा छह हजार क्यूसेक पानी

जयपुर । बीसलपुर बांध में पानी की आवक और कम होने से मंगलवार शाम को चौथा गेट भी बंद कर दिया है। अब दाे गेटों से ही प्रति सैकेंड छह हजार दस क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है।

इससे पहले भी रविवार दोपहर को बीसलपुर बांध में पानी की आवक कम पड़ने से एक साथ दाे गेट बंद दिए थे। फिर मंगलवार सुबह बीसलपुर बांध में पानी की आवक कम होने से एक और गेट बंद किया है। उसके बाद तीन गेटों को आधा आधा मीटर खोलकर बनास नदी में पानी छोड़ा जा रहा था। लेकिन फिर पानी कम पड़ने से चौथे गेट को भी मंगलवार शाम को बंद कर दिया। अभी दाे गेटों को आधा-आधा मीटर खोल रखा है। त्रिवेणी का गेज 3.30 मीटर बना हुआ है। बीसलपुर बांध का जल स्तर भराव क्षमता 315.50 आर एल मीटर मेंटेन किया जा रहा है।

Read More  तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में देश विश्वभर में अग्रणी बनेः राष्ट्रपति

टाेंक जिले में इस साल मानसून की मेहरबानी से बीसलपुर बांध समेत सभी 34 बांध लबालब भर गए। ऐसे में दाे साल बाद छह सितंबर सुबह 11 बजे बीसलपुर के दाे गेट जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, कलेक्टर डॉ. सौम्या झा, बीसलपुर बांध के अधीक्षण अभियंता वीरेंद्र सिंह सागर आदि अफसरों की मौजूदगी में खोले गए थे। उसी दिन पानी की आवक बढ़ने पर बांध के दो गेट शाम चार बजे और खोल दिए गए थे। फिर रात को दो गेट और खोलकर कुल छह गेटों से पानी निकासी की जा रही थी। इन्हे शुरु में तीन-तीन मीटर तक खोल दिया गया था।

Read More  कोडमदेसर में भैरवनाथ का तीन दिवसीय मेला शुरू

धीरे धीरे पानी कम पड़ने से इनके गेटों तीन चार दिन पहले महज आधा आधा मीटर तक खोल कर रखा गया। इस दौरान बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र और जिले में बारिश का दौर खत्म होने से रविवार को दो गेट सात और 12 नंबर को बंद करना पड़ा। अन्य चार गेट को भी आधा- आधा मीटर खोल कर 12 हजार 20 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा था। फिर बांध में पानी की आवक कम पड़ी तो मंगलवार सुबह करीब 6 बजे एक और गेट नंबर 8 को बंद कर दिया है। फिर शाम को गेट नंबर 11 को बंद कर दिया। अब पानी की आवक बांध में नहीं बढ़ी तो दो दिन में एक-एक करके सभी गेटों को बंद किया जा सकता है।

Read More  गहलोत ने की आरजीएचएस एवं अन्य योजनाओं में परेशानियों को अविलंब दूर करने की मांग

 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पेरिस पैरा ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक विजेता मोना अग्रवाल को दी बधाई ! उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पेरिस पैरा ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक विजेता मोना अग्रवाल को दी बधाई !
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने झोटवाड़ा, जयपुर में एकलव्य स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी द्वारा आयोजित 'सम्मान समारोह' में उपस्थित होकर पेरिस पैरा...
नई पर्यटन इकाई नीति जल्दी होगी लागू : दिया कुमारी
प्रदेश में खेलों का वातावरण तैयार किया जायेगा: डा. नीरज के. पवन
भाजपा की नकारात्मक सोच का जवाब दें, कांग्रेस के पक्ष में करें मतदान : -पायलट
संस्कृत शिक्षा विभाग के प्राध्यापक पदों की प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों को संशोधन का मौका
जल भराव और सड़कों पर गड्डों का मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
आर्मी कमांडर सप्त शक्ति कमांड ने किया बीकानेर सैन्य स्टेशन और महाजन फील्ड फायरिंग रेंज का दौरा