बीसलपुर बांध से अभी दाे गेटों से प्रति सैकेंड छोड़ा जा रहा छह हजार क्यूसेक पानी

By Desk
On
  बीसलपुर बांध से अभी दाे गेटों से प्रति सैकेंड छोड़ा जा रहा छह हजार क्यूसेक पानी

जयपुर । बीसलपुर बांध में पानी की आवक और कम होने से मंगलवार शाम को चौथा गेट भी बंद कर दिया है। अब दाे गेटों से ही प्रति सैकेंड छह हजार दस क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है।

इससे पहले भी रविवार दोपहर को बीसलपुर बांध में पानी की आवक कम पड़ने से एक साथ दाे गेट बंद दिए थे। फिर मंगलवार सुबह बीसलपुर बांध में पानी की आवक कम होने से एक और गेट बंद किया है। उसके बाद तीन गेटों को आधा आधा मीटर खोलकर बनास नदी में पानी छोड़ा जा रहा था। लेकिन फिर पानी कम पड़ने से चौथे गेट को भी मंगलवार शाम को बंद कर दिया। अभी दाे गेटों को आधा-आधा मीटर खोल रखा है। त्रिवेणी का गेज 3.30 मीटर बना हुआ है। बीसलपुर बांध का जल स्तर भराव क्षमता 315.50 आर एल मीटर मेंटेन किया जा रहा है।

अन्य खबरें  राजस्थान में कड़ाके की ठंड, 11 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट

टाेंक जिले में इस साल मानसून की मेहरबानी से बीसलपुर बांध समेत सभी 34 बांध लबालब भर गए। ऐसे में दाे साल बाद छह सितंबर सुबह 11 बजे बीसलपुर के दाे गेट जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, कलेक्टर डॉ. सौम्या झा, बीसलपुर बांध के अधीक्षण अभियंता वीरेंद्र सिंह सागर आदि अफसरों की मौजूदगी में खोले गए थे। उसी दिन पानी की आवक बढ़ने पर बांध के दो गेट शाम चार बजे और खोल दिए गए थे। फिर रात को दो गेट और खोलकर कुल छह गेटों से पानी निकासी की जा रही थी। इन्हे शुरु में तीन-तीन मीटर तक खोल दिया गया था।

अन्य खबरें  राजस्थान में सड़क हादसों ने छीन ली सौ से अधिक जिंदगियां

धीरे धीरे पानी कम पड़ने से इनके गेटों तीन चार दिन पहले महज आधा आधा मीटर तक खोल कर रखा गया। इस दौरान बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र और जिले में बारिश का दौर खत्म होने से रविवार को दो गेट सात और 12 नंबर को बंद करना पड़ा। अन्य चार गेट को भी आधा- आधा मीटर खोल कर 12 हजार 20 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा था। फिर बांध में पानी की आवक कम पड़ी तो मंगलवार सुबह करीब 6 बजे एक और गेट नंबर 8 को बंद कर दिया है। फिर शाम को गेट नंबर 11 को बंद कर दिया। अब पानी की आवक बांध में नहीं बढ़ी तो दो दिन में एक-एक करके सभी गेटों को बंद किया जा सकता है।

अन्य खबरें  यात्रियों से भरी बस में आग से मच गई अफरा-तफरी

 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह
जयपुर, 02 जनवरी।महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित नववर्ष स्नेह मिलन समारोह में समस्त...
जबर्दस्त लाइन-अप के साथ वापस आ रहा है दक्षिण एशिया का प्रीमियर पब्लिशिंग कॉन्क्लेव
सरकार बीमा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर किसानों को उनका क्लेम दिलवाये-गहलोत 
केजरीवाल का दावा- कृषि कानूनों को पिछले दरवाज़े से दोबारा लागू करने की तैयारी में केंद्र
आखिर क्यों इतनी अहमियत दे रही मोदी सरकार?
पाकिस्तान जीतेगा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब
सिडनी टेस्ट से पहले कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने खेला माइंड गेम