साध्वीवृंद गाएंगी श्रीराम कथा, महिला कलाकार ही करेंगी वाद्ययंत्रों का वादन
बीकानेर । दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा गोपेश्वर महादेव मंदिर, गंगाशहर में 25 से 31 दिसंबर तक दोपहर 1 बजे से सांय 4 बजे तक सात दिवसीय श्रीराम कथा हाेगी। कथा से एक दिन पूर्व 24 दिसंबर को मुरली मनोहर मंदिर, भीनासर से एक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जो कि शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई कथा स्थल तक पहु्ंचेगी।
कथा अनुष्ठानों के संबंध में आज संस्थान के प्रचारक आशुतोष महाराज के शिष्य स्वामी प्रेमप्रकाशनंद, साध्वी गोपिका भारती एवं साध्वी प्रजीता भारती ने पत्रकाराें काे यह जानकारी दी। युवा उद्यमी समाजसेवी गोपाल अग्रवाल के साथ आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया गया। अग्रवाल ने जानकारी साझा की कि कथा आयोजन का संपूर्ण संचालन महिला मंडली करती है, यहां तक कि कथा के दौरान विभिन्न वाद्यों पर संगत भी महिला कलाकार करी हैं।
संस्थान के प्रवक्ता स्वामी प्रेमप्रकाशानंद ने कहा कि 25 दिसंबर से गंगाशहर में श्रीराम कथा की पावन गंगा बहेगी। स्वामी जी ने बताया कि इस श्री राम कथा में विशेष रूप से साध्वी त्रिपदा भारती जी बीकानेर पहुंच रहे हैं। स्वामी जी ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है इस कथा में बढ़ चढ़ कर शामिल हों और पुण्य के भागी बनें। उन्हाेंने बताया कि दिव्य ज्योति जागृति संस्थान एक सामाजिक आध्यात्मिक संगठन है जिसकी स्थापना वर्ष 1983 में आशुतोष महाराज जी की कृपा से हुई थी। उनके हजारों शिष्य पूरे देश और विदेशों में मानव जाति के लाभ के लिए पवित्र शास्त्रों के उत्कृष्ट आध्यात्मिक संदेश का परिश्रमपूर्वक प्रसार कर रहे हैं।
यह सामाजिक परिवर्तन के लिए मानवीय क्षमता में विश्वास करता है और इसकी मूल विचारधारा दुनिया भर के व्यक्तियों को एकजुट करना और समाज के सभी वर्गों को विश्व शांति की स्थापना में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है। इसके तहत दिव्य ज्योति जागृति संस्थान श्रीराम कथा का आयोजन कर रहा है।
Comment List