खोजी पीठ त्रिवेणी धाम शाहपुरा पहुंचे शिक्षा मंत्री, लिया गुरुदेव का आशीर्वाद

By Desk
On
  खोजी पीठ त्रिवेणी धाम शाहपुरा पहुंचे शिक्षा मंत्री, लिया गुरुदेव का आशीर्वाद

जयपुर । शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर मंगलवार को यहां शाहपुरा स्थित खोजी पीठ त्रिवेणी धाम पहुंचे। शिक्षा मंत्री ने आश्रम पहुंचकर राम रिछपाल महाराज का आशीर्वाद लिया।

मंत्री दिलावर यहां सिद्ध बाबा ब्रह्मलीन नारायण दास जी महाराज के जन्म उत्सव के अवसर पर आयोजित हो रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। मंदिर पहुंचकर मंत्री ने भगवान नरसिंह के दर्शन किए। तत्पश्चात अखंड ज्योत की परिक्रमा कर वर्तमान गद्यपति राम रिछपाल महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा के त्रिवेणी धाम की महिमा अपरंपार है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु भक्त यहां आते हैं और मनवांछित फल पाते है। मेरे लिए भी है सौभाग्य का का विषय है कि मुझे यहां आश्रम में आकर गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला। मेरा यहां आना और आपका आशीर्वाद मिलना किसी वरदान से कम नहीं। मैं यहां आकर धन्य हुआ।

अन्य खबरें राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजनाओं को रोकना ग़लत-अशोक गहलोत 

दिलावर ने गाे माता और धरती माता के महात्म्य को इंगित करते हुए कहा कि कालांतर में धीरे-धीरे हम गाे माता और धरती माता को भूलते जा रहे हैं। इसके दुष्परिणाम हम सब भुगत रहे है। आज समय की आवश्यकता है कि हम हमारा जीवन यापन करने वाली मां धरती और गाे माता का संरक्षण करें तभी मानवता का और हमारा उद्धार संभव है ।

अन्य खबरें  बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सैन्य अभ्यास के दौरान ब्लास्ट में सेना के दो जवानों की मौत, एक घायल

उन्होंने कहा कि पॉलिथीन गो माता के लिए सबसे बड़ी प्राण घातक वस्तु है। अनजाने में गाय पॉलिथीन खा लेती है जो उसकी मौत का कारण बनता है। हमें गाे माता को बचाना है, तो पॉलिथीन का उपयोग पूरी तरह बंद करना होगा। अन्यथा गोवंश अकाल मौत का ग्रास बनता रहेगा। दिलावर ने खचाखच भरे पंडाल में सभी श्रद्धालुओं से हाथ खड़े कराकर पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई।
 

अन्य खबरें भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने देवेश्वर राठौड़

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन
जोधपुर । सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को जोधपुर के राजस्थान फ्रंटियर बीएसएफ मुख्यालय...
राज्यपाल ने राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
अग्निकांड पर सचिन पायलट ने उठाए सवाल, पूछा-हादसे के पीछे क्या कारण थे?
ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए चलेगा विशेष अभियान, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर: शहर भर के विभिन्न चर्च में होगी प्रार्थना
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत, जांच के लिए एसआईटी का गठन
योगी राज में पुलिसिया जुल्म अंग्रेजों के जुल्म को भी पीछे छोड़ा : कांग्रेस