ईडरा में अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 33 सिलेंडर पकड़े
चित्तौड़गढ़ । राज्य सरकार के निर्देश पर चित्तौड़गढ़ जिले में रसद विभाग की और से लगारत कार्रवाई जारी है। इसमें रसद विभाग की टीम को बुधवार को बड़ी सफलता मिली है। उदयपुर सिक्सलेन पर डूंगला उपखंड क्षेत्र में आने वाले ईडरा गांव में दबिश देकर एक माकन से 33 गैस सिलेंडर पकड़े हैं। एक गांव में इतनी संख्या में गैस सिलेंडर पकड़ा जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय भी बन गया। इसके अलावा रसद विभाग की टीम ने मंगलवाड चौराहे पर भी कार्यवाही की है। यहां से भी टीम ने पांच किलो वजनी 7 गैस सिलेंडर पकड़े हैं।
रसद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विभाग की और से लगातार अभियान में कार्रवाई जारी है। विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बुधवार को प्रवर्तन अधिकारी सुमन के नेतृत्व में टीम डूंगला उपखंड क्षेत्र में पहुंची। यहां मंगलवाड चौराहे से आगे ईडरा गांव में नरेश पाटीदार के आवास पर पहुंची। यहां पर तलाशी ली तो 24 घरेलू, 7 कमर्शियल बड़े 19 किलो वजनी और 2 कमर्शियल 5 किलो वजनी गैस सिलेंडर पकड़े। टीम की कार्यवाही से मौके पर हड़कंप मच गया। यहां कार्यवाही के बाद टीम पुनः मंगलवाड चौराहे पर पहुंची। यहां राजस्थान गैस सर्विस पर दबिश दी। यहां से अवैध रूप से बिक्री के लिए रखे 7 कमर्शियल 5 किलो वजनी गैस सिलेंडर पकड़े। टीम इससे पहले कपासन, राशमी, चित्तौड़गढ़ शहर एवं बेगूं तहसील में कार्यवाही कर चुकी है। बुधवार को हुई कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन अधिकारी सुमन तिवारी, हिमांशु जोशी व जितेंद्र सैनी की टीम ने संयुक्त कार्यवाही की।
Comment List