विधान भवन परिसर में किसी को विरोध प्रदर्शन की नहीं होगी अनुमति : विधान सभा अध्यक्ष

By Desk
On
 विधान भवन परिसर में किसी को विरोध प्रदर्शन की नहीं होगी अनुमति : विधान सभा अध्यक्ष

लखनऊ । लोकसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई घटना के बाद यूपी विधान सभा में भी प्रदर्शन पर रोक लगा दी गयी है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि कुछ लोग जाकर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर बैठ जाते हैं, यहां तक तो ठीक है, मगर विधान भवन परिसर में हम अभी प्रदर्शन की इजाजत नहीं देंगे।

उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र समापन के बाद दूसरे दिन आज शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि यूपी विधान सभा का नाम अब अग्रणी राज्यों में लिया जाता है। आम लोगों को विधान सभा से जोड़ना चाहता हूँ। किस तरह से विधायक काम करते हैं। कैसी याचिका दायर होती है। कैसे कमेटी काम करती है। सदन का संचालन कैसे होता है। यह सब ठीक लगातार ठीक करने दिशा में काम कर रहे हैं। कल समय से पहले विधान सभा स्थगित की गई। मैं विधानसभा को स्थगित करने का पक्षधर नहीं हूं। मैं चाहता हूं कि पक्ष और विपक्ष में बात होती रहे। डिबेट होनी चाहिए। मैं नहीं मानता हूँ कि विधान सभा में डिबेट नहीं होती है। अब अनुपुरक बजट पर भी डिबेट होती है। इस बार दुर्भाग्य से नहीं हो सकी।

अन्य खबरें  यूपी विधान सभा में आज भी छाया रहा बिजली का मुद्दा

सतीश महाना ने कहा कि अगला बजट सत्र के साथ तीन वर्ष हो जाएंगे। इस दौरान तीन सालों में हमने अच्छी डिबेट की है। विधानसभा का केवल भवन अच्छा हो, ऐसा नहीं है, हमने संसदीय व्यवस्थाएं भी ठीक की हैं। अब एक अच्छी छवि बनी है। चार दिन की विधान सभा में भी मुझे सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। पीठ से भी हमने कहा था कि चर्चा होनी चाहिए। स्थगन ठीक नहीं है। ऐसा नहीं है कि हमेशा यही होता है। कुछ मिनटों के बाद बाकी समय में अच्छी चर्चा भी होती है।

अन्य खबरें  पेट्रोल की बोतल के साथ ट्रेन के कोच में बंद युवक ने दी आत्महत्या की धमकी

विपक्ष कहता है कि आप लोग भी करते थे। हम करते थे तब सोशल मीडिया नहीं था, इतनी जागरूकता नहीं थी। आज जनता यह जानना चाहती हैं कि सदन में आप लोग क्या करते हैं, वह जानती भी है। आप सदन में जो कुछ भी करते हैं, सोशल मीडिया के माध्यम से पूरी जनता देखती है।

अन्य खबरें  संत परंपरा से हटकर धनार्जन करने वालों के खिलाफ पाबंदी आवश्यक: रविन्द्र पुरी महाराज

महाना ने बताया कि मुख्यमंत्री से चर्चा की है कि बजट सत्र अच्छा चलाएंगे। लंबे समय तक बजट सत्र चलाएंगे। ऐसे ही एआई के यूजेज को लेकर डिबेट की जाएगी।विधायकों का पांच ग्रुप बनाया है। मेरा मानना है कि विधायकों को विधायिका से जुड़े अन्य विषयों पर भी कार्य करना चाहिए। इन ग्रुपों के माध्यम से विभिन्न विषयों पर हम उनके साथ चर्चा करेंगे। यह चर्चा 23 दिसंबर से होगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन
जोधपुर । सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को जोधपुर के राजस्थान फ्रंटियर बीएसएफ मुख्यालय...
राज्यपाल ने राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
अग्निकांड पर सचिन पायलट ने उठाए सवाल, पूछा-हादसे के पीछे क्या कारण थे?
ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए चलेगा विशेष अभियान, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर: शहर भर के विभिन्न चर्च में होगी प्रार्थना
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत, जांच के लिए एसआईटी का गठन
योगी राज में पुलिसिया जुल्म अंग्रेजों के जुल्म को भी पीछे छोड़ा : कांग्रेस