विश्व के सारे देश रूस से क्यों डरते हैं ?
Why are all the countries of the world afraid of Russia
विश्व के सारे देश रूस से क्यों डरते हैं ? यदि आप सोचते हैं कि इस सवाल का जवाब पुतिन,परमाणु बम या रूस की सैन्य क्षमता है,तो आप गलत हैं!
दरअसल रूस के पास एक परोक्ष शक्ति है जिसका लोहा सारा विश्व मानता है, वह है रूस की साइबर शक्ति।
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में दखल देने से लेकर युद्ध में युक्रेन का इंटरनेट ठप करने तक रूस में युद्ध से भी पहले दुश्मन के घुटने टिकवा देने की क्षमता है , आज की दुनिया में जहाँ विश्व के सभी देश अपनी अधिकतर व्यवस्था को इंटरनेट एवं कंप्यूटर की सहायता से आनलाइन ला चुके है, तो इन पर हमला करके इन्हें ठप कर देने से किसी भी देश को युद्धभूमि में उतरने से पहले ही परास्त किया जा सकता है।
रूस में स्कूली शिक्षा के दौरान ही बच्चों को कोडिंग एवं प्रोग्रोमिंग से रूबरू करा दिया जाता है , विश्व भर की कोडिंग प्रतियोगिताओं में रूसी छात्रों को परास्त करना आज भी टेढी खीर है। रूस की शिक्षा व्यवस्था में शुरुआती कक्षाओं में ही छात्रों को गणित की पेचीदगी सिखा दी जाती है, यही कारण है की विश्व के प्रख्यात गणितज्ञ और शतरंज के खिलाडी रूसी मूल के हैं।
Comment List