शिमला में विंटर सीजन की पहली बर्फबारी

By Desk
On
  शिमला में विंटर सीजन की पहली बर्फबारी

शिमला  । हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में रविवार देररात ताजा बर्फबारी हुई है। वर्षों बाद दिसंबर के दूसरे हफ्ते में शिमला शहर में विंटर सीजन की पहली बर्फबारी हुई। शहर से सटे पर्यटन स्थलों कुफरी, फागू और नारकंडा में भी जमकर बर्फ गिरी है। इसके अलावा लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, मनाली, चम्बा व सिरमौर के ऊंचे इलाकों और कांगड़ा के धौलाधार की पहाड़ियां भी बर्फ से लकदक हैं।

हिल स्टेशन शिमला में देवदार के पेड़, घरों की छत, रास्ते व सड़कों पर बर्फ की सफेद चादर बिछी है। इस बर्फबारी से सैलानी खुश हो गए हैं और इससे पर्यटन कारोबार को रफ्तार मिलेगी। सैलानियों ने देररात रिज मैदान और मॉल रोड पर नाच-गाकर बर्फबारी का लुत्फ लिया। बर्फबारी के दीदार के लिए बाहर राज्यों से सैलानियों के उमड़ने के आसार हैं। हालांकि ताजा बर्फबारी कई तरह की दिक्कतें भी लेकर आई। शहर की अंदरूनी सड़कों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। शिमला-चंडीगढ़ और शिमला-बिलासपुर नेशनल हाइवे खुले हैं। इस बर्फबारी से अप्पर शिमला को जाने वाले सभी मुख्य सड़कें बंद हो गई हैं।

अन्य खबरें  शिमला-मनाली से ठंडे हिमाचल के मैदान, सर्द हवाओं ने बढ़ाई मुश्किलें

जिला प्रशासन के मुताबिक शिमला से ठियोग, नारकंडा, रोहड़ू, चौपाल और रामपुर जाने वाली मुख्य सड़कें बंद हैं। शिमला-रामपुर नेशनल हाइवे-पांच ठियोग उपमण्डल के तहत फागू व कुफरी में बंद है। ये हाइवे नारकण्डा में भी भारी बर्फ गिरने से अवरुद्ध है। शिमला-चौपाल सड़क चौपाल के खिड़की में बाधित हुई है। प्रशासन ने इन सड़कों पर मशीनरी तैनात कर दी है और यातायात बहाली का कार्य जारी है। दोपहर तक अधिकतर सड़कों के बहाल होने की उम्मीद है। अप्पर शिमला में बर्फबारी में कई वाहन फंस गए हैं और पुलिस के जवान फंसे यात्रियों को रेस्क्यू करवा रहे हैं। चौपाल के रयूनी में बर्फबारी में फंसी कार सवार पांच लोगों को पुलिस ने रेस्क्यू किया।

अन्य खबरें  हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला का आज दोपहर तीन बजे तेजा खेड़ा फार्महाउस में होगा अंतिम संस्कार

इस बीच शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप ने स्पष्ट किया है कि शिमला के सभी स्कूल आज खुले रहेंगे और बर्फबारी की वजह से किसी भी प्रकार का अवकाश नहीं दिया गया है। इस समय राजधानी शिमला सहित पहाड़ी इलाकों में बादल छाए हैं। मैदानी हिस्सों में मौसम साफ है। मैदानी जिलों में बीती रात गरज के साथ वर्षा हुई। हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा और मंडी जिलों में बादलों के बरसने से पिछले 70 दिनों से चल रहा सूखे का दौर खत्म हुआ है। गेहूं की फसल के लिए बारिश का होना फायदेमंद है।

अन्य खबरें  हिमाचल प्रदेश में बर्फ़बारी के आसार, शीतलहर और कोहरे का अलर्ट

बारिश-बर्फबारी से समूचे प्रदेश में शीतलहर तेज हो गई है। जनजातीय व पहाड़ी इलाकों में कई जगह पारा माइनस में पहुंच गया है। मौसम विज्ञान विभाग ने उच्च पर्वतीय व मध्यवर्ती इलाकों में आज व कल भी बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं मैदानी इलाकों में मौसम के साफ रहने का अनुमान है। 11 से 14 दिसंबर तक राज्य में मौसम के शुष्क रहने के आसार हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन
जोधपुर । सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को जोधपुर के राजस्थान फ्रंटियर बीएसएफ मुख्यालय...
राज्यपाल ने राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
अग्निकांड पर सचिन पायलट ने उठाए सवाल, पूछा-हादसे के पीछे क्या कारण थे?
ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए चलेगा विशेष अभियान, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर: शहर भर के विभिन्न चर्च में होगी प्रार्थना
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत, जांच के लिए एसआईटी का गठन
योगी राज में पुलिसिया जुल्म अंग्रेजों के जुल्म को भी पीछे छोड़ा : कांग्रेस