सार्वजनिक निर्माण विभाग में लंबे इंतज़ार के बाद जारी हुई मुख्य अभियंताओं की सूची !
सुधीर माथुर पर नहीं बनी सहमति !
तारा चंद गुप्ता को बनाया मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव,सुनील जय सिंह को मिली प्रबंध निदेशक(आरएसआरडीसी) की कमान!
सार्वजनिक निर्माण विभाग में लंबे इंतज़ार के बाद मुख्य अभियंताओं की सूची जारी कर दी गई है,सूची के अनुसार तारा चंद गुप्ता को मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव बनाया गया है, साथ ही उन्हें मुख्य अभियंता (पीएमजीएसवाई )का अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया है ,सुनील जय सिंह प्रबंध निदेशक आरएसआरडीसी,मुकेश भाटी को मुख्य अभियन्ता (पथ )बनाया गया है साथ ही मुख्य अभियंता (ब्रिजेज) भी दिया गया है,संजय सक्सेना को मुख्य अभियंता सीआरआईएफ़, विकास दीक्षित को मुख्य अभियंता (स्पेशल स्कीम्स),सतीश चंद्र अग्रवाल को मुख्य अभियंता (एनएच),मनवर अली को मुख्य अभियंता (राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी ,सुनील गुप्ता को मुख्य अभियन्ता (बिल्डिंग )ओर हरिकेश मीणा को मुख्य (अभियंता चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग )बनाया गया है !
सूची की ख़ास बात यह रही कि लंबे समय से एपीओ चल रहे मुख्य अभियंता सुधीर माथुर को सूची में स्थान नहीं मिला ,मिली जानकारी के अनुसार इस नाम पर सहमति नहीं बनने के कारण ही सूची को लंबे समय से रोका गया था !
Comment List