जिले की 18 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित हुईं, सम्मानित किये गये ग्राम प्रधान

By Desk
On
 जिले की 18 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित हुईं, सम्मानित किये गये ग्राम प्रधान

अयोध्या । जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अन्तर्गत 2025 तक देश को टीबी मुक्त किये जाने हेतु जनपद के 18 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है। इन गांवों में टीबी का एक भी मरीज नहीं है। 02 अक्टूबर, गांधी जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित ग्राम प्रधान गणों को महात्मा गांधी जी की कांस्य कलर की प्रतिमा तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जनपद अयोध्या में वर्ष 2023 में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के अन्तर्गत टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान चलाया गया था, जिसके तहत टीबी मुक्त ग्राम पंचायत का चयन किया गया । डाॅ. संदीप कुमार शुक्ला जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि पंचायतों की टीबी मुक्ति की घोषणा में पहले कई मानकों की जांच की गयी। इस कम में प्रति एक हजार की आबादी पर 30 संभावित टीबी मरीजों की जांच, प्रति एक हजार की आबादी पर एक टीबी मरीज का पंजीकरण होने पर कम से कम 60 फीसदी मरीजों की ड्रग सेंस्टिीविटी की जांच की जा चुकी हो, पिछले वर्ष पंजीकृत कुल टीबी मरीजों में से 85 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हों, आदि मानकों की जांच की गयी। इस कार्य में जिला क्षय रोग अधिकारी के साथ विभाग के समस्त चिकित्सा अधिकारी समस्त डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर तथा सभी कर्मियों ने कार्य किया।

अन्य खबरें  मायावती की कांग्रेस-भाजपा को नसीहत, राजनैतिक रोटी सेंकने की बजाए बाबा साहेब का करें आदर सम्मान

जनपद के ब्लाक पूरा बाजार में ग्राम पंचायत राम पुर अटवारा, मिल्की पुर में ग्राम पंचायत गोयड़ी, टिकरा तथा उपाध्यायपुर, मया बाजार में ग्राम पंचायत ईशापुर, बीकापुर में रतनपुर तेंदुआ, अमानीगंज में कुंदुर्खाकला, हरिंग्टनगंज में रानापुर, तारून में बारा, बलरामपुर, वेदापुर, मैग्रहरपुर कबीरपुर, मिझउली किसुनदासपुर, संवरधीर, शशीपुर, ककरही, रामपुर अहिरउली तथा पुरुषोत्तमपुर टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित की गयी हैं।

अन्य खबरें  सनातन धर्म सुरक्षित है तो दुनिया में सब सुरक्षित हैं : मुख्यमंत्री योगी

टीबी से बचने के लिए सावधानी जिन्हें दो सप्ताह से अधिक समय से खाँसी हो, बलगम, बलगम में खून, सीने में दर्द, रात में पसीना आना, भूख कम लगना, वजन कम होना आदि लक्षण हों उन्हें टीबी हो सकती है। ऐसे मरीज नजदीकी बलगम जांच केन्द्र पर अपने बलगम की निःशुल्क जांच करायें तथा रोग की पुष्टि होने पर निर्धारित अवधि तक निःशुल्क दवायें खायें।

अन्य खबरें  अविश्वास प्रस्ताव केवल कांग्रेस की अगुवाई वाला इंडिया ब्लॉक का नया शिगूफा - अनुप्रिया पटेल

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  साल 2024 में 10 फिल्में बनीं ब्लॉकबस्टर,बम्पर कमाई व दर्शकों की पसंदीदा साल 2024 में 10 फिल्में बनीं ब्लॉकबस्टर,बम्पर कमाई व दर्शकों की पसंदीदा
2024 में ऐसी कई फिल्में रहीं जिन्होंने 100 करोड़, 400 करोड़ के साथ 600 करोड़ और 1000 करोड़ की कमाई...
गृहमंत्री शाह के बयान के विरोध में नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
बीएचयू में तीन दिवसीय मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी 25 से, वास्तुकला के नमूनों का भी प्रदर्शन
उपराष्ट्रपति धनखड़ आज चंडीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय में
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे से बाहर
भारत दो महिला अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैत्री मैचों के लिए करेगा मालदीव की मेजबानी
3 दिसंबर को पहुंचेगा जदयू का अल्पसंख्यक कारवां रथ, विभिन्न प्रखंडों में करेगा भ्रमण