सार्वजनिक निर्माण विभाग में जे पी यादव को दिया सिटी डिवीज़न प्रथम जयपुर का अतिरिक्त चार्ज !
सार्वजनिक निर्माण विभाग ने शनिवार को एक लिस्ट जारी कर एईएन सचिवालय सब डिवीज़न सेकंड जेपी यादव को अधिशासी अभियंता सिटी डिवीज़न प्रथम जयपुर का अतिरिक्त चार्ज दिया,यह महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है जिसमें सिविल लाइन्स पीडब्ल्यूडी कैंपस आदि क्षेत्र आते हैं !
इसी के साथ चंद्र प्रकाश को एसई सर्किल करौली ,नरेन्द्र चौधरी को एसई सर्किल भीलवाड़ा,संदीप टाटीवाल को अधिशासी अभियंता एस आई एंड क्यसी डिवीज़न टोंक,जितेंद्र जांगिड को अधिशासी अभियंता डिवीज़न परवतसर (डीडवाना),विकास यादव को अधिशासी अभियंता डिवीज़न किशनगढ़ बास( अलवर ),रमेश परिहार को अधिशासी अभियंता डिवीज़न पाली,श्रीमती ऋतंभरा बोहरा को अधिशासी अभियंता एनएच डिवीज़न जोधपुर ,रामनिवास शर्मा को अधिशासी अभियंता डिवीज़न आमेट (राजसमंद )आर के माहेश्वरी को अधिशासी अभियंता डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न अजमेर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया !
Comment List