आईआईबीएक्स पर जल्द लॉन्च होगा सिल्वर डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट, रेगुलेटर की मंजूरी का इंतजार
नई दिल्ली। इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (आईआईबीएक्स) पर जल्दी ही सिल्वर डेरिवेटिव कांट्रैक्ट लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके लिए आईआईबीएक्स की ओर से रेगुलेटर इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर्स अथॉरिटी (आईएफएससीए) के पास रेगुलेटरी सबमिशन का काम किया जा चुका है।
रेगुलेटरी अप्रूवल मिलते ही सिल्वर डेरिवेटिव कांट्रैक्ट की लॉन्चिंग हो जाएगी। फिलहाल आईआईबीएक्स पर चांदी की स्पॉट ट्रेडिंग होती है।
आपको बता दें कि इसके पहले इसी साल जून के महीने में आईआईबीएक्स ने गोल्ड के फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स की शुरुआत की थी। अब इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए सिल्वर के भी डेरिवेटिव कांट्रैक्ट्स लाने की इस इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज पर तैयारी कर ली गई है। आईआईबीएक्स पर सिल्वर की स्पॉट ट्रेडिंग पहले से ही चल रही है। पिछले साल दिसंबर के महीने में इसकी लांचिंग हुई थी। 2023-24 के दौरान इसकी टोटल ट्रेडेड वैल्यू 69.8 करोड़ डॉलर थी, जबकि इस दौरान ट्रेडेंड वॉल्यूम 908.8 टन रहा था।
आईआईबीएक्स पर ट्रेडिंग शुरू होने के पहले ज्वेलर्स सिर्फ चुनिंदा बैंकों के जरिए ही सोने और चांदी की खरीदारी करते थे, लेकिन अब इस इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज के जरिए भी क्वालिफाइड ज्वेलर्स सोने या चांदी का आयात कर सकते हैं। आईआईबीएक्स का वॉल्ट पहले गांधीनगर स्थित गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (गिफ्ट सिटी) में था। इसके बाद जुलाई के महीने में आईआईबीएक्स का एक नया वॉल्ट चेन्नई के फ्री ट्रेड वेयरहाउसिंग जोन (एफटीडब्लूजेड) में भी शुरू किया गया है।
Comment List