प्रमुख शासन सचिव के आश्वासन के बाद पीडब्ल्यूडी कॉन्ट्रैक्ट एसोसिएशन का धरना सात दिन के लिए स्थगित !
पीडब्ल्यूडी कॉन्ट्रैक्ट एसोसिएशन का प्रस्तावित आठ अक्टूबर को आमरण अनशन के लिए दिए जाने वाला धरना सात दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है !
कॉन्ट्रैक्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सिंह शेखावत ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव प्रवीण गुप्ता से उनकी सार्थक वार्ता हुई जिसमें डीएलपी, रजिस्ट्रेशन सिक्योरिटी और GST को लेकर शीघ्र ही सहमति बनाने का प्रयास किया जा रहा है वही 288 करोड़ का बकाया भुगतान 3 दिन में करने का आश्वासन दिया गया है ,प्रमुख शासन सचिव ने 15 लाख तक के बकाया भुगतान और छोटे ठेकेदारों का टाइम एक्सटेंशन एक सप्ताह में सेटल करने के निर्देश दिए है !
एसोसिएशन के महामंत्री संजीव सिंह ने बताया कि प्रमुख शासन सचिव प्रवीण गुप्ता ने मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव तारा चंद गुप्ता तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि तीन दिन का विशेष शिविर लगाकर सभी ठेकेदारों की समस्याओं का समाधान किया जाए !
Comment List