कलक्टर की पहल पर चलेगा ‘मिशन सरहद संवाद’ : सीमांत क्षेत्र के विकास का बनेगा रोडमैप

By Desk
On
  कलक्टर की पहल पर चलेगा ‘मिशन सरहद संवाद’ : सीमांत क्षेत्र के विकास का बनेगा रोडमैप

बीकानेर । कलक्टर नम्रता वृष्णि की पहल पर ‘मिशन सरहद संवाद’ कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके तहत जिला कलक्टर सरहदी क्षेत्र के गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से संवाद करेंगी और उनकी समस्याएं सुनेंगी। सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगी और पात्र लोगों को इनका लाभ दिलाया जाएगा। साथ ही सीमांत क्षेत्र के गांवों के विकास का रोडमैप तैयार करते हुए यहां सभी आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की दिशा में भी काम होगा।

जिला कलक्टर ने बताया कि अभियान का उद्देश्य सीमांत क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मुख्यधारा से जोड़ना है। इसके तहत 10 अक्टूबर से 12 दिसंबर तक सीमावर्ती ग्राम पंचायत में जनसुनवाई की जाएगी। इस दौरान प्रयास रहेगा कि अधिकतर समस्या मौके पर ही निस्तारित हों। संबंधित उपखण्ड अधिकारी इसका नोडल और विकास अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी होगा। इस दौरान विभागों के जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन और गुणवत्ता जांच की जाएगी।

अन्य खबरें दिया सिंह द्वारा बनाया गया “शादी का ईमानदार कार्ड” हो रहा वायरल

सीईओ के नेतृत्व में जिला परिषद की टीम करेगी मॉनिटरिंग

अन्य खबरें  जीएसटी काउंसिल की बैठक: केन्द्रीय वित्त मंत्री सीतारमण आज जैसलमेर आएंगी

जिला कलक्टर ने बताया कि ‘मिशन सरहद संवाद’ से जुड़ी समस्त सूचनाओं के आदान-प्रदान, नियमित मॉनिटरिंग तथा समन्वय के लिए जिला परिषद कार्यालय स्तर पर टीम का गठन किया गया है। यह टीम जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल के निर्देशन में कार्य करेगी। इसमें अधीक्षण अभियंता (मनरेगा) धीर सिंह गोदारा, सहायक विकास अधिकारी गिरिराज शर्मा और विनोद पंवार को शामिल किया गया है।

अन्य खबरें  सर्दी में रात ठन्डे जल में तपस्या कर रहे हैं अलवर के आकाश नाथ महाराज

इन तारीखों को होगी जनसुनवाई

जिला कलेक्टर ने बताया कि मिशन सरहद संवाद की शुरूआत 10 अक्टूबर को राववाला से होगी। इसके बाद 24 अक्टूबर को 14 बीडी और 20 बीडी, 7 नवंबर को 2 केडब्ल्यूएम तथा 2 केएलडी, 14 नवंबर को 34 केवाईडी और 40 केवाईडी, 28 नवंबर को खाजूवाला के आनंदगढ़ तथा बज्जू खालसा के भूरासर तथा 12 दिसंबर को गज्जेवाला ग्राम पंचायत में मिशन सरहद संवाद आयोजित होगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  वाराणसी, एनडीआरएफ के जवानों ने महाराष्ट्र की श्रद्धालु आशा पटेल की बचाई जान वाराणसी, एनडीआरएफ के जवानों ने महाराष्ट्र की श्रद्धालु आशा पटेल की बचाई जान
वाराणसी । महाराष्ट्र से काशी आई हुई एक श्रद्धालु महिला के लिए एनडीआरएफ के जवान शनिवार को देवदूत बन गए।...
मरीजों के साथ ठीक व्यवहार करें चिकित्सक : योगी आदित्यनाथ
साल 2024 में 10 फिल्में बनीं ब्लॉकबस्टर,बम्पर कमाई व दर्शकों की पसंदीदा
गृहमंत्री शाह के बयान के विरोध में नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
बीएचयू में तीन दिवसीय मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी 25 से, वास्तुकला के नमूनों का भी प्रदर्शन
उपराष्ट्रपति धनखड़ आज चंडीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय में
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे से बाहर