दिया सिंह द्वारा बनाया गया “शादी का ईमानदार कार्ड” हो रहा वायरल
राजस्थान के जयपुर निवासी ग्राफिक डिज़ाइनर दिया सिंह द्वारा बनाया गया शादी का ईमानदार कार्ड आजकल सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है तो ग्राफिक डिजायनर दिया सिंह ने इसमें भारतीय शादियों के नाटकीयता को विनोदप्रिय तरीक़े से दर्शाया है,बिना नाम पते वाले कार्ड में दुल्हन को शर्मा जी की लड़की (पढ़ाई में तेज )बताया गया है जबकि दुल्हा गोपाल जी का लड़का(बी टेक करके दुकान संभालता हूँ )
साथ ही शादी की तारीख़ चुनने की वजह टिंकू के एग्जाम ख़त्म हो रहे हैं उस दिन बतायी गई है,साथ ही वेन्यू बताया गया है जहाँ पिछले साल दुबे जी का रिटायरमेंट था और ढूंढने के लिए वही कन्फ्यूज़िंग गेट मिलेगा जो हर जगह सेम लगता है कार्ड की शुरुआत में RSVP की फ़ुल फ़ॉर्म “रिश्तेदार सारे वही पकाऊ” बतायी गई है वहीं अंत में गिफ़्ट नहीं लाने के सख़्त निर्देश के साथ लिखा है कि ऑनलाइन यू पी आई या कैश !
दीया सिंह को ग्राफिक डिज़ाइनर के तौर पर पहले भी काफ़ी पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं !
Comment List