स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन, वक्ता बोले- पंच परिवर्तन समाज की जरूरत

By Desk
On
  स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन, वक्ता बोले- पंच परिवर्तन समाज की जरूरत

दाैसा । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस विजयादशमी के उपलक्ष्य में दौसा जिले के सिकराय व मानपुर कस्बे में स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन निकाया गया। स्वयंसेवकों ने घोष की धुन पर कदमताल करते हुए अनुशासन व सामूहिकता का संदेश दिया। एवीएम स्कूल में आयोजित विजयादशमी उत्सव पर संघ के विभाग प्रचार प्रमुख गणपतलाल ने कहा- हिन्दू समाज का संगठन करने के उद्देश्य को लेकर साल 1925 में डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने नागपुर में संघ की स्थापना की थी। जिसके बाद पूरे देश भर में संघ का विस्तार हुआ और आज वटवृक्ष बन गया है। स्वयंसेवकों द्वारा प्रतिदिन एक घंटे की शाखा लगाने के साथ समाज के अभावग्रस्त बंधुओं के उत्थान के लिए अनेकों सेवा कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संघ के स्वयंसेवक समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रहित सर्वोपरि भाव के साथ काम कर रहे हैं। देश व समाज के सामने आज कई चुनौतियां खडी हैं। उनका समाधान करना सिर्फ शासन की ​ही जिम्मेदारी नहीं है। इसके लिए समाज को भी एकजुट होकर आगे आना होगा।

प्रचार प्रमुख ने कहा कि समाज को पंच परिवर्तन अपने व्यवहार में लाना होगा। जिसमें सामाजिक समरसता, पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली, पारिवारिकता को बढ़ावा देने के लिए परिवार जागृति पर जोर देना, जीवन के सभी पहलुओं में भारतीय मूल्यों पर आधारित 'स्व' की भावना पैदा करना और नागरिक कर्तव्यों के पालन के लिए सामाजिक जागृति शामिल है। इसके बाद सिकराय कस्बे में पथ संचलन आदर्श विद्या मंदिर स्कूल से रवाना होकर प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए वापस एवीएम स्कूल पहुंचा। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और भारत माता के जयकारे लगाए। कार्यक्रम के दौरान शस्त्र पूजन कर शक्ति की आराधना की गई। इसके बाद स्वयंसेवकों ने मानपुर कस्बे के प्रमुख रास्तों से पथ संचलन निकाला। इस दौरान बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।

अन्य खबरें  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गोविन्ददेवजी मंदिर में की पूजा-अर्चना

 

अन्य खबरें उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने केंद्रीय वित्त की अध्यक्षता में आयोजित बजट-पूर्व बैठक में लिया भाग !

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

   महाकुम्भ में प्रयागराज के 20 स्थानों पर 10 हजार से ​अधिक कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति महाकुम्भ में प्रयागराज के 20 स्थानों पर 10 हजार से ​अधिक कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति
लखनऊ । योगी सरकार के निर्देशन में महाकुम्भ में 10 जनवरी से 24 फरवरी तक लोककलाओं के जरिए समूचे भारत...
उप्र के संभल में दूसरे दिन भी एएसआई का सर्वे जारी, कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची टीम
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की बढ़ी 70 लाख रुपये की आमदनी
वाराणसी, एनडीआरएफ के जवानों ने महाराष्ट्र की श्रद्धालु आशा पटेल की बचाई जान
मरीजों के साथ ठीक व्यवहार करें चिकित्सक : योगी आदित्यनाथ
साल 2024 में 10 फिल्में बनीं ब्लॉकबस्टर,बम्पर कमाई व दर्शकों की पसंदीदा
गृहमंत्री शाह के बयान के विरोध में नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन