युवक की हत्या के बाद तनाव, छप्परपोश मकान में लगाई आग

By Desk
On
युवक की हत्या के बाद तनाव, छप्परपोश मकान में लगाई आग

भरतपुर । जिले के गहनौली थाना इलाके में चाऊमीन के पैसे को लेकर विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार देर रात छप्पर पोश मकान में आग लगा दी गई। मर्डर के बाद दोनों पक्षों में तनातनी बनी हुई थी। इसे देखते हुए गांव में आरएसी के जवान और गहनौली थाने के पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके बाद भी आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया। आग में एक बाइक जल गई और मकान में रखा सामान जलकर राख हो गया।

पटवारी मनोज कुमार ने बताया कि खानवां में खिललो का मकान है। मकान के अंदर खिललो की पत्नी मौजूद थी। उसने बताया कि करीब 10 से 12 लोग आए और मकान में आग लगाकर चले गए। आगजनी में एक बाइक जली है। घटना में कोई जनहानि और पशु हानि नहीं हुई है। खिललो का छप्पर पोश मकान है। घटना की सूचना रात में मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर दमकल की गाड़ी की मदद से आग को बुझाया गया।

अन्य खबरें  खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी : चित्तौड़गढ़ का प्रसिद्ध तिलकुटा विशेष आकर्षण का केन्द्र

मामले के अनुसार 9 अक्टूबर की रात चाऊमीन के पैसे को लेकर युवकों में विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठियां चली और पथराव हुआ। इस दौरान सिर में चोट लगने से जितेंद्र (40) की मौत हो गई। वहीं जितेंद्र का भाई गोपाल घायल हो गया। तब से दूसरे पक्ष के लोग फरार हैं। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए। गांव आरएसी के जवान और गहनौली थाने के पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। उसके बावजूद कल कुछ लोग दूसरे पक्ष के छप्पर पोश मकान में आग लगाकर फरार हो गए। 

अन्य खबरें कांग्रेस में गुटों को बढ़ावा दे रहे हैं गोविंद सिंह डोटासरा ?

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन
जोधपुर । सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को जोधपुर के राजस्थान फ्रंटियर बीएसएफ मुख्यालय...
राज्यपाल ने राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
अग्निकांड पर सचिन पायलट ने उठाए सवाल, पूछा-हादसे के पीछे क्या कारण थे?
ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए चलेगा विशेष अभियान, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर: शहर भर के विभिन्न चर्च में होगी प्रार्थना
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत, जांच के लिए एसआईटी का गठन
योगी राज में पुलिसिया जुल्म अंग्रेजों के जुल्म को भी पीछे छोड़ा : कांग्रेस