26 RPS के तबादले
राज्य सरकार ने पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा बदलाव किया है। गृह विभाग ने एडिशनल एसपी की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। कुल 26 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस तबादला सूची में उन अफसरों के नाम भी हैं जिनका ट्रांसफर पिछली ट्रांसफर सूची में था। कुल 26 अफसरों के तबादलों में चार अफसरों को पुलिस आयुक्तालय में लगाया गया है जबकि एक एडिशनल एसपी को जोधपुर आयुक्तालय में लगाया गया है।
इन चार अफसरों को लगाया जयपुर आयुक्तालय में
जिन अफसरों को जयपुर कमिश्नरेट में लाया गया है। उनमें प्यारे लाल मीणा, ताराचंद, सुरेश कुमार महरानियां और रणवीर सिंह शामिल है। प्यारे लाल मीणा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, लाईसेंसिंग, जयपुर आयुक्तालय, ताराचन्द को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, महिला अपराध अनुसंधान सैल, पूर्व, जयपुर आयुक्तालय, सुरेश कुमार महरानियां को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, महिला अपराध अनुसंधान सैल, उत्तर, जयपुर आयुक्तालय और रणवीर सिंह को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, जयपुर आयुक्तालय लगाया गया है।
Comment List