अमृत स्टेशन योजना : जोधपुर मंडल के 15 स्टेशनों का किया जा रहा नवीनीकरण : पंकज कुमार
उत्तर पश्चिम रेलवे के 77 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, जिसमें जोधपुर मंडल के 15 स्टेशनों नागौर, नोखा, बाड़मेर, जालोर, मेड़ता रोड, डीडवाना, गोटन, सुजानगढ़, मारवाड़ भीनमाल, रामदेवरा, बालोतरा, रेन, फलोदी, डेगाना व देशनोक स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लगभग 272.84 करोड रुपए की लागत से पुनर्विकास किया जा रहा है। इसके साथ ही मंडल के तीन स्टेशनों जोधपुर, जैसलमेर और पाली मारवाड़ को मेगा रि डेवलपमेंट में विकसित किया जा रहा है, जिनकी कुल कार्य की प्रस्तावित लागत 889.04 करोड़ रुपए है।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनो पर नई अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं तथा मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन से यात्रियों को बेहतर और उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं बनाने, निर्बाध यात्रा के लिए अन्य परिवहन प्रणालियों के साथ मल्टीमॉडल एकीकरण और दुकानों, मॉल, कार्यालय स्थानों और फूड कोर्ट आदि जैसी आर्थिक गतिविधियों के अवसरों के लिए प्रमुख स्थान का इष्टतम उपयोग होगा। विकास के बाद स्टेशन न केवल परिवहन के बिंदु के रूप में बल्कि शहर के केंद्र के रूप में भी काम करेंगे।
उन्होंने बताया कि स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा भी बढ़ाई जाएगी। वर्तमान में विभिन्न स्टेशनों पर बाहरी विकास कार्य चल रहे हैं, जिसमें बाउंड्री वॉल, सर्विस रोड, पार्किंग और सर्कुलेशन एरिया का निर्माण शामिल है। अमृत भारत योजना के अन्तर्गत स्टेशनों पर लेंडस्केप के साथ सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार, टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर और ऑटो रिक्शा के लिए अलग-अलग पार्किंग की सुविधा, यात्री क्षमता के अनुसार पर्याप्त क्षेत्र में प्रवेश हॉल का निर्माण, कोच इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान, वेटिंग रूम, स्टेशन बिल्डिंग के आंतरिक व बाहरी भाग में उत्कृष्ट साज-सज्जा, स्थानीय लोक कला से निर्माण, नए प्लेटफॉर्म शेल्टर, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, बेहतर साइनेज की सुविधा, 12 मीटर चौड़ाई के फुट ओवर ब्रिज इत्यादि यात्री सुविधाएं विकसित की जाएगी।
Comment List