कार्तिक मास में सुबह-शाम गुलाबी सर्दी का आभास, दिन में धूप की तपिश कर रही बेचैन

By Desk
On
  कार्तिक मास में सुबह-शाम गुलाबी सर्दी का आभास, दिन में धूप की तपिश कर रही बेचैन

जयपुर । प्रदेश में अगले चार दिन मौसम का मिजाज शुष्क रहने वाला है। मौसम विभाग ने कई जिलों में छितराए बादलों की आवाजाही रहने और विंड पैटर्न में हो रहे बदलाव से दिन के तापमान में आंशिक गिरावट होने की उम्मीद जताई है। अब भी चार संभागों में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने का अनुमान है।

प्रदेश में इस बार मानसून की बंपर बारिश के चलते दीपोत्सव पर्व से पहले सर्दी के तेवर तीखे होने की उम्मीद थी लेकिन विंड पैटर्न में बदलाव नहीं होने पर पुरवाई हवाएं नहीं चलने से पहाड़ों की सर्दी अब तक मैदानों में दस्तक नहीं दे सकी है। हालांकि पारे में उतार चढ़ाव बना रहा है लेकिन अब भी कड़ाके की सर्दी का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों में दिन के तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हुई। पारे में आई गिरावट से अब सुबह शाम में गुलाबी सर्दी का जोर बढ़ने लगा है। हालांकि पश्चिमी हवाएं चलने पर मौसम शुष्क रहा लेकिन अब फिर से पुरवाई हवा चलने से दिन और रात के तापमान में और ज्यादा गिरावट होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है। जयपुर शहर में सुबह बादलों की आवाजाही रही। कल चल रही पुरवाई हवाओं के बाद आज सवेरे हल्की गर्माहट महसूस हुई। इस कारण सर्दी के तेवर थोड़े ढीले नजर आए। प्रदेश के पूर्वी ​इलाकों में धीरे-धीरे सर्दी का जोर बढ़ने लगा है। जबकि प​श्चिमी इलाकों में अभी मौसम का मिजाज अभी गर्म बना हुआ है। कल हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिलों में बरसी बारिश की बूंदों से मौसम में हल्की ठंडक घुल गई। मौसम विभाग के अनुसार सर्दी का दौर दीपावली के त्योहार के बाद शुरू होगा। अभी बाहरी व ग्रामीण इलाकों में तो हल्की सर्दी महसूस हो रही है। वहीं शहरी क्षेत्रों में अभी गर्मी बरकरार है। प्रदेश में कार्तिक मास शुरू होने के बाद भी उमस और गर्मी से लोगों को फिलहाल राहत नहीं मिल पा रही है। हालांकि पिछले 24 घंटे में उत्तर पूर्वी इलाको में बदले मौसम के मिजाज से रात के तापमान में आंशिक गिरावट जरूर हुई लेकिन अब भी पश्चिमी मैदानी इलाकों में दिन में गर्मी तीखे तेवर दिखा रही है। मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिन और मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है।

अन्य खबरें  850 फीट गहरे बोरवेल की खुदाई के दौरान निकली पानी की तेज धारा और गैस

पिछले 24 घंटे में बाड़मेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिले में मौसम का मिजाज बदला। हनुमानगढ़ जिले में आज तड़के से कई कस्बों में मेघगर्जन के साथ बारिश हुई। डबलीराठान, जाखड़ांवाली कस्बे में तेज बौछारें गिरने से नरमा चुगाई में जुटे किसानों की चिंता बढ़ गई। वहीं बाड़मेर जिले में बीती रात तेज बौछारें गिरने से मौसम का मिजाज बदला। शेखावाटी अंचल में भी रात के तापमान में उतार चढ़ाव बना रहा है। प्रदेश के छह जिलों में बीती रात का तापमान 20 डिग्री से कम मापा गया। पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में बीती रात पारा 15.5 डिग्री रहा। सीकर 18.2 और फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पूर्वी इलाकों में आज भी बादल छाए रहने और कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ छितराई बौछारें गिरने की संभावना है। अधिकतम तापमान में भी पारे में करीब 1.7 डिग्री गिरावट होने से रात में भी उमस का जोर कम रहा। सीकर जिले में कल दिन में सर्वाधिक तीन डिग्री सेल्सियस गिरावट हुई।

अन्य खबरें आईएएस प्रवीण गुप्ता बने अतिरिक्त मुख्य सचिव 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह
जयपुर, 02 जनवरी।महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित नववर्ष स्नेह मिलन समारोह में समस्त...
जबर्दस्त लाइन-अप के साथ वापस आ रहा है दक्षिण एशिया का प्रीमियर पब्लिशिंग कॉन्क्लेव
सरकार बीमा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर किसानों को उनका क्लेम दिलवाये-गहलोत 
केजरीवाल का दावा- कृषि कानूनों को पिछले दरवाज़े से दोबारा लागू करने की तैयारी में केंद्र
आखिर क्यों इतनी अहमियत दे रही मोदी सरकार?
पाकिस्तान जीतेगा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब
सिडनी टेस्ट से पहले कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने खेला माइंड गेम